सरायकेला के चंद्रपुर में जमीन कारोबारी की हत्या,जांच में जुटी पुलिस
सरायकेला थाना क्षेत्र के चंद्रपुर में जमीन कारोबारी जावेद अख्तर की बीती रात हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें गोली मारी। जावेद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया...

सरायकेला थाना अंतर्गत चंद्रपुर के समीप बीती रात अपराधियों ने जमीन कारोबारी जावेद अख्तर की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत जावेद को टीएमएच लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और हत्या के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने जावेद को उसके घर में घुसकर दो गोलियां मारी है। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया है। बताया जा रहा है मृतक अख्तर का चंदरपुर में एक ढाबा भी है और वह पिछले कई सालों से बीजेपी से भी जुड़ा था। घटना के कारणों की जानकारी नही मिल पाई है। घटना के बाद पुलिस क्षेत्र में कैम्प किया हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।