Police Arrest Three Youths in SaraiKela Shooting Case Mastermind on the Run फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा, Saraikela Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsPolice Arrest Three Youths in SaraiKela Shooting Case Mastermind on the Run

फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

सरायकेला में 8 मई को कारोबारी चितरंजन मंडल पर फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से एक पिस्तौल, आठ कारतूस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई। मामले का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाMon, 12 May 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा मोड़ के समीप बीते 8 मई को कारोबारी चितरंजन मंडल पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों में फुचु महतो, राजीव कुमार झा उर्फ सोना मनी झा और शुभम कालिंदी उर्फ बिड कालिंदी शामिल है। पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है। मालूम हो कि घटना को लेकर एसपी द्वारा एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी में शामिल सभी पदाधिकारी एवं जवानों ने तकनीकी और मानवीय आसूचनाओं के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया है।

हालांकि मामले का मास्टरमाइंड श्रवण महतो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही श्रवण पुलिस की गिरफ्त में होगा. बता दे कि हाल के दिनों में श्रवण महतो ने सरायकेला और जमशेदपुर में लूटपाट और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस उसकी बेसब्री से तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।