PDS Dealers Meeting Timely Distribution of Ration Emphasized by CO Kamlesh Uraan जल्‍द मिलेगी जून, जुलाई और अगस्त माह का एक साथ राशन, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsPDS Dealers Meeting Timely Distribution of Ration Emphasized by CO Kamlesh Uraan

जल्‍द मिलेगी जून, जुलाई और अगस्त माह का एक साथ राशन

ठेठईटांगर में प्रखंड कार्यालय सभागार में पीडीएस डीलरों की बैठक हुई। सीओ कमलेश उरांव ने डीलरों को लाभुकों के बीच समय पर राशन वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जून से अगस्त का राशन 15 दिनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 14 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
जल्‍द मिलेगी जून, जुलाई और अगस्त माह का एक साथ राशन

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड के पीडीएस डीलर की बैठक हुई। बैठक में सीओ कमलेश उरांव ने सभी डीलरों को समय पर लाभुकों के बीच राशन वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन 15 दिनों के अंदर मिल जाएगा। सभी राशन डीलर राशन रखने का जगह तैयार रखें। साथ ही राशन भी जल्द वितरण करें। राशन वितरण में किसी भी तरह की शिकायतें बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बचे हुए केवाईसी को जून तक पूरा करें। बैठक में डीलरों ने कई जगहों में नेटवर्क नही रहने की शिकायत की।

साथ ही कहा कि नेटवर्क और सर्वर नहीं रहने से राशन बांटने में काफी परेशानी होती है। बैठक में सुनील कुमार, मो अल्लाउद्दीन सहित प्रखंड के कई डीलर उपस्थित थे। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।