Saint Joseph Day and International Labor Day Celebrated in Simdega with Cultural Programs मजदूरों के बिना विकास की परिकल्पना बेईमानी: विधायक, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsSaint Joseph Day and International Labor Day Celebrated in Simdega with Cultural Programs

मजदूरों के बिना विकास की परिकल्पना बेईमानी: विधायक

सिमडेगा के कटुकोना पारिस में संत जोसेफ पर्व और अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस का आयोजन किया गया। विधायक भूषण बाड़ा ने मजदूरों के हक और उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 3 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
मजदूरों के बिना विकास की परिकल्पना बेईमानी: विधायक

सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। संत जोसेफ चर्च कटुकोना पारिस में संत जोसेफ पर्व और अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर पारिस में आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में काथलिक मसीही विश्वासी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा और जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थी। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की कामना की। उन्होंने कहा कि संत जोसफ केवल ईसा मसीह के पिता ही नहीं थे। बल्कि एक सरल, सच्चे और मेहनती इंसान का प्रतीक भी थे।

उन्होने मजदूरो को भी शुभकामना देते हुए कहा कि मजदूर दिवस उस मेहनतकश वर्ग को समर्पित है जिसने अपने पसीने से देश की नींव रखी है। हर जगह हमारे मजदूर भाई-बहन अपना खून-पसीना बहाकर देश की रचना करते हैं। उनके बिना विकास की परिकल्पना करना बेईमानी है। विधायक ने मजदूरों के अधिकारों की रक्षा, उनके बच्चों की शिक्षा और उनके स्वास्थ्य की सुविधा के लिए हर जरूरी कदम उठाने की बात कही। मौके पर पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 12 गांवों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से आदिवासी संस्कृति और लोक कला की झलक देखने को मिली। विजेता टीम को विधायक भूषण बड़ा द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर प्रदान कर सम्मानित किया गया। हर वर्ग को सम्मान देने की शिक्षा देती है संत जोसेफ का जीवन: जोसिमा खाखा कार्यक्रम में जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि संत जोसफ का जीवन हमें हर वर्ग को सम्मान देने की शिक्षा देती है। संत जोसफ ने हमें सिखाया कि मेहनत करने वाला कभी छोटा नहीं होता। उन्होंने कहा कि हमारे मजदूर ही हमारे असली हीरो हैं। वे भले ही कंधों पर ईंट-पत्थर उठाते हैं, लेकिन असल में वही हमारे सपनों की इमारतें खड़ी करते हैं। जोसिमा ने कहा कि मजदूरों को उनके हक मिले। मजदूरी समय पर मिले, उनके बच्चों को शिक्षा और परिवार को स्वास्थ्य सुविधा मिले। कार्यक्रम में ये भी थे शामिल कार्यक्रम में पल्ली पुरोहित फादर पात्रिक बारला, मैनर सेमिनरी डायरेक्टर फादर पीटर बारला, सिस्टर सेराफिना, सिस्टर सरिता, सिस्टर जसिंता, काथलिक सभा के सभापति प्रदीप कुजूर, महिला संघ अध्यक्ष सह सभनेत्री रंजिता बड़ा, पीटर बागे, सिमडेगा धर्मप्रांत अध्यक्ष सुमन मिंज, युवा संघ अध्यक्ष अलविश कुजूर, पल्ली समिति अध्यक्ष इगनासियुस केरकेट्टा, पुनीत तिर्की, अमरसियुस बिलुंग, संजय तिर्की, एमिल लकड़ा, प्रतिमा कुजूर, लीला नाग, उर्मिला केरकेट्टा और सुषमा लकड़ा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।