गरज के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत
सिमडेगा में गुरुवार शाम अचानक मौसम बदल गया। तेज गरज और बिजली के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। महुआ, गेहूं और अन्य फसलों को नुकसान हुआ। बारिश के...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में गुरुवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली। तेज़ गरज और बिजली की चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से भीषण गर्मी और तपती धूप से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश की ये बूंदें जहां शहरवासियों के लिए ठंडी हवा की सौगात लेकर आईं। वहीं खेतों में पसीना बहाकर खड़ी की गई फसलें इस पानी से बर्बाद होती नज़र आईं। महुआ, गेहूं, चना, टमाटर सहित अन्य हरी सब्जियां बैमौसम बारिश से नुकसान होगी। किसानों ने कहा कि कई महीने दिन-रात मेहनत करके फसल तैयार की थी। अब जब काटने का समय आया, तो बेमौसम बारिश सब तबाह कर गई। महुआ के फूल भीगकर झड़ गए और गेहूं की बालियां पानी में भिंग कर बर्बाद हो गई।
शहर में भी दिखा असर
बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया। नालों की सफाई न होने के कारण जलभराव की स्थिति बन गई। इससे आने जाने वालों को काफी परेशानी हुई। वहीं बारिश के बादबिजली भी गुल हो गई। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।