सरकार के निर्देश पर अनाज गोदामो का हुआ निरीक्षण
सिमडेगा के एडीएम राहुल जी आनंद ने अनाज गोदामों का निरीक्षण किया। उन्होंने चावल, गेहूं, नमक और चीनी का भंडार पंजी से मिलान किया। डोर स्टेप डिलीवरी संवेदकों को अनाज की निर्धारित मात्रा को त्रिपाल से...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आपूर्ति विभाग के एडीएम राहुल जी आनंद ने विभाग के निर्देश पर प्रखंडो में संचालित अनाज गोदामो का निरीक्षण किया। एडीएम ने गोदामों में आवंटित चावल, गेहू, नमक, चीनी का निरीक्षण करते हुए भंडार पंजी से मिलान किया। मौके पर उन्होंने सभी डोर स्टेप डिलीवरी संवेदक को निर्धारित मात्रा में ही त्रिपाल से ढककर अनाज ले जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ साफ-सफाई एवं अनाज के रखरखाव को और बेहतर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए अनाज का वितरण किया जा रहा है, जिसका सही तरीके से रख-रखाव करें। लापरवाही बरतने पर संबंधित पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर गोदाम प्रबंधक के साथ बैठक कर गोदामों के बेहतर संचालन पर भी चर्चा की गई। मौके पर प्रभारी डीएसओ अरुणा कुमारी भी उपस्थित थी।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।