घर के इंटीरियर में कर दें ये छोटे बदलाव, महल जैसा बन जाएगा सपनों का आशियाना
घर के इंटीरियर में छोटे-मोटे बदलावों से आप अपने साधारण घर को भी आलीशान लुक दे सकती हैं। अपने घर को आलीशान लुक देने के लिए लाइटिंग से लेकर घर की सजावट तक में कैसा बदलाव करें, बता रही हैं नियति शर्मा

दुनिया की कोई भी जगह घर जैसा सुख नहीं दे सकती, चाहे वह पांच सितारा होटल का कमरा ही क्यों ना हो। अपने घर की बात ही कुछ और होती है। लेकिन हम घर को अपने रहने के अलावा एक और नजरिये से देखते हैं। हम अपने घर को अपना स्टेटस सिंबल भी मानते हैं। लेकिन अपने स्टेटस सिंबल को और अधिक आकर्षक और शाही लुक देने के लिए आप क्या करती हैं? कई बार हमारे सामने बजट की बाध्यता आ जाती है, ऐसे में यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें अपना कर और अपनी रचनात्मकता व सूझबूझ से हम घर को शाही लुक देने के साथ-साथ उसे और अधिक आरामदायक भी बना सकते हैं।
लाइटिंग हो अच्छी
घर की साज-सज्जा में लाइटिंग यानी प्रकाश व्यवस्था बहुत अहम होती है। इंटीरियर डिजाइनर अंकुश अग्रवाल के मुताबिक यदि घर की साज-सज्जा को दर्शाने के लिए सही लाइटिंग नहीं है, तो सारी मेहनत बेकार हो जाएगी। पर, इसके लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप लैंप का सहारा भी ले सकती हैं। अपने घर के फर्नीचर को हाइलाइट करने और किसी विशेष थीम को दिखाने का यह एक आसान और बेहतरीन तरीका है। लैंप से छन कर जो सॉफ्ट रोशनी आती है, वह हर कमरे को कोजी लुक देती है। आजकल आयरन, सेरेमिक, ब्रास, पॉली रेजिन, वुड, क्रोम और ग्लास के लैंप बाजार में उपलब्ध हैं। लॉबी या सीढ़ियों के पास हमेशा ऐसी लाइट का इस्तेमाल करें, जिससे सही रोशनी भी मिले और वह स्थान सुंदर भी लगे। यह हमेशा ध्यान रखें कि सीढ़ियों की लाइट सिर्फ सजावट के लिए नहीं, बल्कि वहां रोशनी की भी अहमियत अधिक होती है। दीवारों पर लगी पेंटिंग या परिवार की तसवीर को हाइलाइट करने के लिए वॉल लैंप का प्रयोग करें। इसके साथ ही घर के आउटडोर इंटीरियर के लिए टेरेस और बालकनी लाइट, गेट लाइट, लॉन लाइट का इस्तेमाल कर सकती हैं। पहले की तरह ही अब आउटडोर लाइटिंग में धीमी रोशनी का फैशन लौट आया है। इससे आप अपने घर के किसी खास हिस्से पर ज्यादा फोकस कर सकती हैं, जैस कि घर का नंबर, नेम प्लेट और डोरबैल आदि।
पर्दों से दें स्टाइलिश लुक
घर की सजावट में पर्दों का भी अहम योगदान है। वैसे तो पर्दों का इस्तेमाल ढकने के लिए किया जाता है, लेकिन घर में थोड़ा और लग्जूरियस लुक जोड़ने के लिए लेस वाले पर्दों का इस्तेमाल किया जा सकता है। पर्दा सस्ता है या महंगा, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि आपने उसको सजाया कैसे है। साधारण से पर्दे को किसी कॉन्ट्रास्ट रंग की रेशमी रस्सियों से बांधें। घर की सीढ़ियां यदि घर के अंदर से होकर जाती हैं तो वहां लंबी लटकनों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
फर्श भी हों फैशनेबल
किसी भी घर में वुडन फर्श को फैशनेबल माना जाता है, लेकिन इसे सिर्फ यूं ही न बिछा दें। इनको कारपेट से भी सजाया जा सकता है। फ्लोर पर कारपेट डालने से पहले एक बात का ख्याल रखें कि ये वॉल-टू-वॉल न हो। इससे आपके फ्लोर की सुंदरता पूरी तरह से छिप जाएगी।
सजावटी सामान में थोड़ा खर्च करें
अपने घर के लिए कुछ अलग-सा खरीद कर लाएं। मूर्तियां या एकाध फर्नीचर जैसी चीजें खरीदी जा सकती हैं। लेकिन ये ज्यादा संख्या में ना खरीदें, क्योंकि ज्यादा संख्या में ये सामान्य दिखेंगी और इनकी शोभा कम हो जाएगी। सिर्फ एक या दो पीस बहुत हैं। इससे ज्यादा आपके किए-धरे पर पानी फेर सकता है।
खिलौनों को रखें दूर
घर को ग्लैमरस लुक देने की आखिरी, मगर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि घर में खिलौनों को नजरों से दूर रखें। यदि वे इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं तो उन्हें कहीं अंदर रख दें। इसके अलावा हर दिन इस्तेमाल में आने वाली वस्तुओं को भी उनकी सही जगह पर रखें, घर में फैलाएं नहीं। अगर घर में पालतू जानवर हैं तो कोशिश करें कि घर में उनके बाल कम से कम दिखें।
घर के अनुकूल हो फर्नीचर
सिर्फ शो रूम में अच्छे लगने वाले फर्नीचर न खरीदें। पहले विचार करें कि आप अपने घर का किस तरह का लुक चाहती हैं। फर्नीचर की खरीदारी से पहले ही तय कर लें कि दीवारों और फ्लोर के हिसाब से आपको कैसे फर्नीचर की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।