सदर में अव्यवस्था से मरीज हैं परेशान: सीटू
सदर अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार,कमीशन खोरी और मरीजों को होने वाली परेशानियों के खिलाफ और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को लेकर सीटू

कोडरमा, संवाददाता । सदर अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और मरीजों को होने वाली परेशानियों के खिलाफ सीटू और किसान सभा ने सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी की गई। झारखंड राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव असीम सरकार ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कोडरमा दौरे पर हैं। सदर अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था पर उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए विरोध जता रहे हैं। सदर अस्पताल में कुव्यवस्था के कारण आए दिन मरीजों को काफी परेशानी होती है। दूसरी ओर जिले में कोई भी राज्य स्तरीय सरकारी कमेटी आने पर सदर अस्पताल का चकाचौंध दिखाकर वाहवाही लूटी जाती है। जबकि असलियत में यहां कुव्यवस्था है। मरीजों का शोषण होता है, बाहर की दवा और जांच लिखी जाती है। ऑक्सीजन प्लांट रहते हुए बाहर से ऑक्सीजन खरीदी की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से कराने की जरूरत है।
सीटू के जिला सचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि आज मंत्री आए हैं, तो पूरा हॉस्पिटल चुस्त- दुरुस्त है। डॉक्टर समय पर ओपीडी में बैठ गए हैं। जबकि अन्य दिनों 10 बजे के पहले ओपीडी खुलता नहीं है और दो बजे के पहले डॉक्टर भाग जाते हैं। इससे मरीजों की लंबी लाइनें लगी रहती है, कई मरीजों को इलाज के बीना ही वापस लौट जाना पड़ता है। सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि यहां आउटसोर्सिंग कर्मियों का शोषण जारी है। निर्धारित मानदेय भी उन्हें समय पर नहीं मिलता है। मार्च महीना समाप्त होने के बाद भी आउटसोर्सिंग कंपनियों के लिए टेंडर नहीं हुआ है। लेकिन कर्मियों से काम नियमित लिया जा रहा है। इस परिस्थिति में उनका मानदेय मिलेगा की नहीं, कोई गारंटी नहीं है।
आयुष्मान योजना में लंबे समय से सहिया बहनों को प्रोत्साहन राशि बकाया है। गैर हकदार को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया जाता है। आवंटन और खर्च होने के बावजूद सहियाओं के लिए रेस्ट रूम नहीं बना और पैसे की लूट हो गई। जिन गरीबों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनका इलाज में अनदेखी की जाती है। कार्यक्रम में महेन्द्र तुरी, फेकुलाल विद्यार्थी,वासुदेव साव, शैलेन्द्र कुमार, बाबूलाल साव, अजय कुमार, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।