बालों की खोई चमक लौटने में मदद करेगा पाकिस्तानी डॉक्टर का ये घरेलू नुस्खा, हेयर फॉल से डैंड्रफ तक की होगी छुट्टी hair care tips pakistani doctor shared mustard oil remedy for shiny dandruff free hair fall remedy, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीhair care tips pakistani doctor shared mustard oil remedy for shiny dandruff free hair fall remedy

बालों की खोई चमक लौटने में मदद करेगा पाकिस्तानी डॉक्टर का ये घरेलू नुस्खा, हेयर फॉल से डैंड्रफ तक की होगी छुट्टी

  • Hair Care Tips: पाकिस्तानी महिलाओं के बालों की खूबसूरती किसी तारीफ की मोहताज नहीं है। आप भी अगर उनकी तरह काले, खूबसूरत, चमकदार और मोटे बाल चाहती हैं तो पाकिस्तानी डॉक्टर शिरीन फातिमा का सरसों के तेल का यह हेयर केयर टिप्स फॉलो कर सकती हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
बालों की खोई चमक लौटने में मदद करेगा पाकिस्तानी डॉक्टर का ये घरेलू नुस्खा, हेयर फॉल से डैंड्रफ तक की होगी छुट्टी

अगर आपकी अपने बालों को लेकर यह शिकायत अकसर बनी रहती है कि उनकी पहले जैसी शाइन और सॉफ्टनेस गायब होने के साथ हेयर फॉल और डैंड्रफ की भी समस्या भी पैदा होती जा रही है तो पाकिस्तानी डॉक्टर शिरीन फातिमा ने आपकी शिकायत और परेशानी को दूर करने का आसान तरीका शेयर किया है। जी हां, पाकिस्तानी महिलाओं के बालों की खूबसूरती किसी तारीफ की मोहताज नहीं है। आप भी अगर उनकी तरह काले, खूबसूरत, चमकदार और मोटे बाल चाहती हैं तो पाकिस्तानी डॉक्टर शिरीन फातिमा का सरसों के तेल का यह हेयर केयर टिप फॉलो कर सकती हैं। बता दें,पाकिस्तानी डॉक्टर शिरीन फातिमा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह असरदार नुस्खा शेयर किया है।

हेयर फॉल और डैंड्रफ से निजात दिला सकता है डॉक्टर शिरीन फातिमा का यह नुस्खा

बालों से डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या दूर करने के लिए डॉक्टर फातिमा बताती हैं कि आपको सबसे पहले एक बड़ा बाउल लेना है। अब इस बाउल में आपको लगभग एक छोटी कटोरी सरसों का तेल, करीब 5 चम्मच आर्गन ऑयल सीरम और थोड़ा सा गर्म पानी डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लेना है। बता दें, सरसों के तेल में विटामिन ई और ओमेगा-3 जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करने, हेयर फॉल को रोकने, रूसी खुजली कम करने में मदद करते हैं। बाउल में डाली गई इन चीजों को तब तक फेंटते रहें जब तक इनसे एक क्रीमी लिक्विड बनकर तैयार ना हो जाए। अब इस लिक्विड को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। तय समय बाद बालों को गीला करके एक चम्मच शैंपू लेकर उससे स्कैल्प की मसाज करते हुए सफाई करें। इसके बाद बालों को वॉश करके उनमें कोई अच्छा सीरम जरूर लगाएं। इसके बाद बालों को सूखने के लिए खुला छोड़ दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।