होली पर रंग से खराब नहीं होंगे हाइलाइट वाले बाल, बस बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स
- होली पर रंगों की वजह से स्किन और बाल पूरी तरह से खराब हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपने बालों में हाइलाइट करवाई हुई हैं तो बालों को रंग से बचाने के लिए इन टिप्स को जरूर अपनाएं।

रंगों और खुशियों का त्योहार होली आने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस त्योहार की रौनक से बाजार तो गुलजार हो गए हैं और इसी के साथ मंदिर, स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में रंगोत्सव भी शुरू हो गया है। होली इस साल 14 मार्च को मनाई जा रही है। खुशियों के इस त्योहार में लोग तरह-तरह के पकवान खाते हैं और एक दूसरे को रंग लगाते हैं। कुछ लोग होली पर रंगों से खूब खेलते हैं। ऐसे में इन रंगों में मौजूद केमिकल स्किन और बालों को डैमेज कर सकते हैं। वहीं जिन महिलाओं ने बालों में हाइलाइट्स करवाएं हैं, रंग की वजह से उनका भी कलर बदल सकता है और डैमेज भी हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपने भी बालों में हाइलाइट्स करवाए हैं तो इन टिप्स से बालों का बचाव करें।
बालों को बांधकर रखें
होला पर हेयर स्टाइलिंह में बालों को खुला रखने से बचें। बालों में रंग लगने से बचाने के लिए सबसे अच्छा है कि आप बालों को बांधकर रखें। आप टाइट बन या चोटी वाला हेयरस्टाइल आजमाएं जिससे रंगों का संपर्क कम से कम हो। ऐसा करके होली के बाद बालों को धोना आसान हो जाता है। साथ ही रंग खेलते समय बंधे हुए बालों को संभालना आसान होता है और ये होली के रंगों के सीधे संपर्क में नहीं आते।
एक रात पहले ही लगाएं तेल
त्योहार से एक रात पहले अपने बालों में तेल लगाना जरूरी है। रूखे, उलझे और डिहाइड्रेटेड बाल गंदगी और रंग को आकर्षित कर सकते हैं और आगे चलकर नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए अपने स्कैल्प और बालों पर हल्का तेल लगाने से होली के रंगों के हानिकारक असर को कम कर सकते हैं। यह रंग को आपके बालों में जमने से भी रोकेगा और बाद में आपके लिए उन्हें साफ करना आसान बना देगा।
बाल कवर करना रहेगा बेस्ट
अगर आप चाहती हैं कि होली के रंग आपके बालों से दूर रहें को सबसे अच्छा है कि आप उन्हें कवर कर लें। बालों को ढकने के लिए टोपी, स्कार्फ या कोई भी कपड़ा इस्तेमाल करें। ऐसा करके आप अपने स्कैल्प और बालों पर रंग जमने से रोक सकते हैं।
रंग खेलने से पहले न करें शैम्पू
होली खेलने से पहले बालों को भूलकर भी न धोएं। क्योंकि ऑयली बाल रक्षक की तरह काम करते हैं। अगर आप होली खेलने से एक घंटे या एक रात पहले अपने बालों को शैम्पू करते हैं, तो यह आपके बालों के नैचुरल तेल खत्म हो जाते हैं। जबकि होली पर ऑयल को बरकरार रखने की जरूरत होती है, ताकी रंगों के नुकसान से बालों को बचाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।