रूखे-उलझे बालों को फिर से सॉफ्ट बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीके, हफ्ते में दिखेगा असर home remedies to treat dry and frizzy hair, ब्यूटी टिप्स - Hindustan

रूखे-उलझे बालों को फिर से सॉफ्ट बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीके, हफ्ते में दिखेगा असर

  • हर लड़की सॉफ्ट-सिल्की बाल पाना चाहती हैं, हालांकि होली के त्योहार के बाद बाल काफी ज्यादा रूखे-उलझे दिखने लगे हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप बालों को ठीक करने के लिए कुच घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 06:54 AM
share Share
Follow Us on
रूखे-उलझे बालों को फिर से सॉफ्ट बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीके, हफ्ते में दिखेगा असर

रूखे-उलझे बाल खूबसूरती को खराब कर सकते हैं। वहीं इस तरह के बालों में कोई भी हेयरस्टाइल अच्छी नहीं लगती। डैमेज हेयर को रिपेयर करने में काफी समय लग जाता है। कुछ लोग महंगे शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं जिसका कुछ खास असर बालों में नजर नहीं आता है। ऐसे में घरेलू उपचार खूब काम आता है। रूखे-उलझे बालों को ठीक करने के लिए यहां देखिए कुछ बेहतरीन होम रेमेडी।

1) नारियल तेल

बालों के लिए नारियल तेल के फायदे में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फैटी एसिड से भरपूर ये तेल बालों कोगहराई से नमी देने में मदद करता है। इसे लगाने के लिए नारियल तेल को हल्का गर्म करें, फिर इसे अपने स्कैल्प और बालों में मालिश करें। इसे कम से कम 30 मिनट या रात भर के लिए लगा रहने दें ताकि बालों में अच्छी नमी बनी रहे। बाद में हल्के शैम्पू से धो लें।

2) अंडे से बनाएं पैक

डैमेज बालों को मजबूत बनाने और उनकी मरम्मत के लिए ये पैक काफी फायदेमंद हैं। इसे जैतून के तेल में मिलाकर बनाया जाता है। इस पैक को लगाने के लिए अंडे को फेंटें और जैतून के तेल में मिलाएं। इस मिक्स को अपने बालों पर लगाएं, शॉवर कैप से ढकें और 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी और शैम्पू से धोएं।

3) घी आएगा काम

घी फैटी एसिड से भरपूर होता है जो बालों और स्कैल्प को गहराई से पोषण और नमी देने में मदद करते हैं। यह सूखे, डैमेज बालों की मरम्मत करने में मदद करता है। घी में मौजूद विटामिन ए और ई बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं और बालों का झड़ना कम करते हैं। इसे लगाने के लिए घी को गर्म करें और अपने स्कैल्प और बालों पर मालिश करें। इसे 1 घंटे तक लगा रहने दें, फिर हल्के शैम्पू से धो लें।

ये भी पढ़ें:बालों को कमजोर बनाता है डैंड्रफ, रूसी और खुजली से निपटने के लिए अपनाएं ये तरीके
ये भी पढ़ें:बालों के लिए वरदान है नारियल का दूध, घर पर बनाकर इस तरह लगाएं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।