Hair Care Tips: असमय सफेद हो रहे बालों से परेशान हैं तो लगाएं आयुर्वेद में बताया ये खास लेप
Hair Care Tips: कम उम्र में ही बालों के सफेद होने, झड़ने, डैंड्रफ और रूखेपन से परेशान हैं तो आयुर्वेदिक तरीके से बताए इस होममेड हेयर पैक को लगाएं। बालों की समस्याओं से जल्दी ही छुटकारा मिल जाएगा।

बालों की समस्याएं इन दिनों काफी ज्यादा देखने को मिलती है। काफी सारे लोग 30 की उम्र में ही सफेद हो रहे बालों से परेशान हैं तो वहीं बालों का झड़ना भी काफी कॉमन हो गया है। इनसे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमा चुके हैं। तो अब आयुर्वेद में बताए इस खास हेयर पैक को लगाकर देखें। कुछ ही दिनों में बालों की कई सारी समस्याओं से एक साथ छुटकारा मिल जाएगा।
बालों की इन समस्याओं से मिलेगी राहत
जरूरत से ज्यादा तनाव अक्सर बालों को कमजोर बना देता है और बाल सफेद होने लगते हैं। इन सफेद हो रहे बालों को छुपाने के लिए जैसे ही कलर का इस्तेमाल करते हैं तो बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं और बाल तेजी से सफेद हो जाते हैं। वहीं डैंड्रफ, रूखापन भी कॉमन है। बालों की इन सारी समस्याओं से निपटने में आयुर्वेद का ये नुस्खा असरदार साबित हो सकता है।
लगाएं दही और आंवला
बालों के असमय सफेद होने और झड़ने से परेशान हैं तो इन दो चीजों को मिलाकर लेप तैयार करें।
एक कप दही
डेढ़ चम्मच आंवले का पाउडर
इन दोनों चीजों को मिलाकर रातभर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह बालों को गीला कर दही में भीगे आंवला पाउडर को मिक्सकर बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर करीब दस मिनट के लिए छोड़ दें। दस मिनट बाद बालों को धो लें। सप्ताह में दो बार इस हेयर पैक को बालों में लगाने से कुछ ही वाश के बाद बालों के असमय सफेद होने और बालों के झड़ने की समस्या कम होने लगेगी। साथ ही ड्राईनेस और डैंड्रफ की समस्या भी कम हो जाएगी।
आंवला पाउडर करेगा कमाल
आंवला बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमे विटामिन ई की मात्रा बालों को नेचुरली कंडीशन करने का काम करता है।
सफेद बालों की समस्या होगी खत्म
आयुर्वेद के अनुसार बालों के सफेद होने की समस्या शरीर में पित्त बढ़ने की वजह से होती है। आंवला और दही पित्त के बढ़ने को रोकता है। जिससे सफेद बालों की समस्या भी धीरे-धीरे कम होने लगती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।