एक ही दिन में धूल में भर जाता है घर, घंटों का काम मिनटों में कर देंगे ये होम डस्टिंग टिप्स
- Cleaning Tips: महिलाएं अपने घर का कोना-कोना साफ रखने के लिए दिन के कई घंटे सिर्फ डस्टिंग को ही देती हैं। अगर आपका हाल भी कुछ ऐसा ही है, तो परेशान होने की जगह घर की डस्टिंग करने के लिए अपनाएं ये आसान क्लीनिंग टिप्स।

अगर आपका घर सड़क किनारे या फिर काफी बड़ा और हवादार है तो धूल-मिट्टी का घर पर रखी कुर्सी-टेबल पर बैठना आपके लिए आम समस्या हो सकती है। महिलाओं को अकसर सबसे ज्यादा समय घर की डस्टिंग करने में लगता है। टेबल पर जमी धूल सिर्फ देखने में ही खराब नहीं लगती, बल्कि यह अस्थमा और सांस की जुड़ी समस्या से परेशान लोगों के लिए परेशानी का कारण भी बन सकती है। यह वजह है कि महिलाएं अपने घर का कोना-कोना साफ रखने के लिए दिन के कई घंटे सिर्फ डस्टिंग को ही देती हैं। बावजूद इसके उन्हें मनचाही सफाई नहीं मिल पाती है। अगर आपका हाल भी कुछ ऐसा ही है, तो परेशान होने की जगह घर की डस्टिंग करने के लिए अपनाएं ये आसान क्लीनिंग टिप्स।
घर की धूल-मिट्टी साफ करने के लिए अपनाएं आसान क्लीनिंग टिप्स
शू रैक में रखें चप्पल-जूते
रिसर्च के मुताबिक घर में आने वाली धूल का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा बाहर की चप्पल या जूतों के साथ घर में आता है। ऐसे में बाहर से घर लौटने पर जूतों को घर की बालकनी में रखें शू रैक में रखने की आदत डालें। इसके अलावा, दरवाजे के बाहर मोटे डोरमैट्स रखें, जिससे जूतों पर लगी गंदगी और धूल को रोकने में मदद मिलेगी। इस टिप को फॉलो करके आप घर में धूल को आने से काफी ह तक कम कर सकती हैं।
डस्टिंग का तरीका हो सही
कई बार महिलाओं को डस्टिंग का सही तरीका पता ना होने की वजह से भी डस्टिंग करना मुश्किल लगता है। इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी पूरे घर की डस्टिंग एक साथ शुरु ना करें। हमेशा एक कमरे से डस्टिंग करना शुरू करें। ऐसा करते हुए डस्टिंग की डायरेक्शन का भी ध्यान रखें। उदाहरण के लिए, सबसे पहले कमरे की ऊंचाई पर रखी चीजों को साफ करें। सीलिंग से लेकर फैन की क्लीनिंग सबसे पहले करें। उसके बाद कमरे में बाकी चीजों को झाड़कर साफ करें।
धूल को झाड़ें नहीं इस तरह करें साफ
धूल झड़ने पर उड़कर इधर-उधर फैल जाती है। धूल को झाड़कर साफ करने की जगह माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। इसमें थोड़ा सा सफेद सिरका लगाकर धूल को साफ करें। यह धूल के कणों को अच्छे से पकड़कर घर साफ करने में मदद करता है।
वैक्यूम क्लीनर
वैक्यूम क्लीनर धूल को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। यह धूल और गंदगी को कपड़े की तुलना में बेहतर तरीके से साफ करता है। आप इसकी मदद से घर के पर्दे, गद्दे, टेबल और कोनों पर जमी धूल को चुटकियों में साफ कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।