वेस्टर्न कपड़ों में टमी दिखता है तो ट्राई करें ये 8 डिजाइन के आउटफिट,आसानी से छिप जाएगा पेट 8 design outfit ideas to hide tummy area in summer, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशन8 design outfit ideas to hide tummy area in summer

वेस्टर्न कपड़ों में टमी दिखता है तो ट्राई करें ये 8 डिजाइन के आउटफिट,आसानी से छिप जाएगा पेट

How to hide tummy in western dresses: गर्मियों में ड्रेसेज और टॉप्स पहनकर रेडी होती हैं और टमी वाला एरिया अलग ही दिखता है तो ट्राई करें ये 8 डिजाइन के आउटफिट। जो आसानी से बल्की टमी को छिपाने में मदद करेंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन वुमन का फिगर ज्यादातर वेस्टलाइन के पास से बल्की दिखता है। जिसकी वजह से ड्रेस या जींस-टॉप पहनने पर बॉडी काफी भद्दी दिखती है और ज्यादातर महिलाएं अपनी वेस्टलाइन की वजह से वेस्टर्न वियर को चाहकर भी नहीं पहन पातीं। लेकिन अगर आप सही तरीके से बॉडी के हिसाब से कपड़े खरीदें तो ये बल्की बेली फैट छिप जाएगा और आपका लुक भी गॉर्जियस दिखेगा। तो अगली बार जब वेस्टर्न वियर पहनने की सोच रही हैं तो इन आउटफिट को ट्राई करें।

वेस्टर्न कपड़ों में टमी दिखता है तो ट्राई करें ये 8 डिजाइन के आउटफिट,आसानी से छिप जाएगा पेट

जैकेट्स

गर्मियों लेयरिंग खूबसूरत लग सकती है। ब्यूटीफुल लिनेन फैब्रिक के जैकेट या श्रग कई बार आपके बल्की वेस्टलाइन और टमी को छिपाते हैं बल्कि स्मार्ट लुक देते हैं।

सीम वेस्टलाइन टॉप

कमर पर बेल्ट वाले टॉप या ड्रेसेज की बजाय ऐसे टॉप खरीदें जिसमे सीम वेस्टलाइन बनी हो। जिसमे अपर और लोअर डिजाइन डिफाइन हो। इससे आपका टमी आसानी से छिप जाएगा।

प्रिंसेज कट टॉप्स

ऐसे टॉप जिसमे लांग लाइन स्ट्राईप जैसी डिजाइन बनी हो और ये आपके वेस्ट को डिफाइन करे लेकिन टमी के पास सीमलेस दिखे। इस तरह के टॉप आसानी से टमी फैट को छिपा ले जाते हैं।

Loading Suggestions...

बॉटम वियर का प्रोपोर्शन

टमी फैट ज्यादा है तो बॉटम में नैरो फिटेड जींस, पैंट या स्कर्ट बिल्कुल ना पहनें। बल्कि बूट कट, रेगुलर फिट और प्लीटेड स्कर्ट को पहनें।

ए लाइन ड्रेसेज

ए लाइन ड्रेसेज आपके बल्की वेस्टलाइन और टमी को आसानी से छिपाएंगी और आपका सीमलेस लुक नजर आएगा। लेकिन ध्यान रहे कि इस तरह की ड्रेसेज में बेल्ट बिल्कुल ना लगाएं।

Loading Suggestions...

मोनोक्रोम को-आर्ड सेट्स

मोनोक्रोम लुक वाले को-आर्ड सेट्स जो आपके बॉडी को बैलेंस में शो करें। उन्हें ट्राई करें, ये स्लिम इल्यूजन देंगे।

Loading Suggestions...

सीमलेस पैंट्स

ऐसे पैंट्स या ट्राउजर जिसमे वेस्टलाइन पर बेल्ट के साथ डिफाइन ना किया गया हो। आजकल सीमलेस डिजाइन के पैंट्स काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। ये आपके टमी एरिया को आसानी से हाइड करेंगे।

Loading Suggestions...

रैप डिजाइन के ड्रेस या टॉप

ऐसे ड्रेसेज या टॉप जिसमे बेली के पास रैप डिजाइन बनी हो और ये मोनोक्रोम कलर में हो। तो ये काफी अच्छी तरह से टमी हाइड करने में मदद करते हैं। तो अगली बार जब वेस्टर्न वियर पहनना हो तो इस तरह के आउटफिट तो खरीदेंगी तो ब्यूटीफुल लुक मिलेगा और टमी भी हाइड रहेगा।

Loading Suggestions...

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।