श्रम विभाग ने एक बाल श्रमिक को कराया मुक्त
फुलवरिया। एक संवाददाता। यह कार्रवाई प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शोभा कुमारी के नेतृत्व में की गई। जानकारी के अनुसार मजिरवा खुर्द गांव निवासी अंकेश पंसारी अपने मिश्र बतरहां स्थित प्रतिष्ठान में...

फुलवरिया। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के मिश्र बतरहां बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान पर बुधवार की शाम श्रम विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया। यह कार्रवाई प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शोभा कुमारी के नेतृत्व में की गई। जानकारी के अनुसार मजिरवा खुर्द गांव निवासी अंकेश पंसारी अपने मिश्र बतरहां स्थित प्रतिष्ठान में कोयला देवा बाजार निवासी एक 13 वर्षीय किशोर से कार्य करवा रहा था। इस संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त होने पर धावा दल ने छापेमारी कर किशोर को वहां से मुक्त कराया। पूछताछ में उसने बताया कि पिछले 20 महीनों से उक्त प्रतिष्ठान में रहकर काम कर रहा है। छापेमारी के बाद प्रतिष्ठान के मालिक के खिलाफ स्थानीय थाने में बाल श्रम निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कार्रवाई में हथुआ के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार शर्मा और श्रीपुर थाना पुलिस बल भी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।