Suspicious Death of Bride Leads to Dowry Murder Case Against In-laws in Varanasi झुलसी विवाहिता की मौत, पति सहित पांच पर केस, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsSuspicious Death of Bride Leads to Dowry Murder Case Against In-laws in Varanasi

झुलसी विवाहिता की मौत, पति सहित पांच पर केस

Balia News - भीमपुरा में 22 वर्षीय ऊषा की संदिग्ध हाल में जलने से 28 दिन बाद वाराणसी के अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने उसके पिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। मृतका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 24 April 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
झुलसी विवाहिता की मौत, पति सहित पांच पर केस

भीमपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। करीब 28 दिन पहले संदिग्ध हाल में झुलसी विवाहिता की बुधवार की रात वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास व ससुर समेत पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुचहरा (इंदऊपुर) निवासी निलेश की पत्नी 22 वर्षीय ऊषा करीब 28 दिन पहले संदिग्ध हाल में झुलस गयी। इसके बाद परिजन उसे मऊ के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां के डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया। खबर पाकर पहुंचे महिला के मयका पक्ष के लोग उसे वाराणसी के एक नर्सिंग होम में ले जाकर भर्ती कराया। बताया जाता है कि बुधवार की रात इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद उसके पिता

मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कुसागढ़ही निवासी श्याम सुंदर लाश लेकर थाने पर पहुंच गये। इसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने श्याम सुंदर की तहरीर पर पति के साथ ही ससुर विरेंद्र, सास फूलमति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि मृतका करीब पांच माह की गर्भवती थी। उसके पिता ने पुलिस को बताया है कि एक साल पहले शादी हुई थी तभी से ससुराल के लोग दहेज के लिए उत्पीड़न कर रहे थे। आरोप लगाया है कि मेरी बेटी की हत्या की गयी है। इस सम्बंध में एसओ मदन पटेल का कहना है कि पहले से इस मामले में केस दर्ज है। उसी एफआईआर में धारा की बढ़ोत्तरी कर घटना की तहतीकात की जायेगी। बताया कि आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।