बंगाली बच्चों के ये नाम सुनने में हैं बेहद क्यूट, बेबी नेम लिस्ट पढ़कर पता करें किस नाम का क्या है मतलब
- Bengali Baby Names: अगर आप बंगाली परिवार से हैं और अपने बच्चे के लिए कोई प्यारा सा बंगाली नाम खोज रहे हैं तो बेटे और बेटियों के नाम की यह क्यूट बंगाली बेबी नेम लिस्ट आपको जरूर पसंद आने वाली है। इस लिस्ट में शामिल हर बंगाली नाम ट्रेडिशनल होने के साथ बेहद यूनिक और मॉर्डन भी है।

Bengali Baby Names: आजकल लोगों के बीच बच्चों को मॉडर्न और मीनिंगफुल नाम देने का ट्रेंड काफी फेमस हो रहा है। लोग अपने बच्चों के लिए छोटे और प्यारे नाम सर्च करना चाहते हैं, जिनका एक खास मतलब भी हो। अगर आप बंगाली परिवार से हैं और अपने बच्चे के लिए कोई प्यारा सा बंगाली नाम खोज रहे हैं तो बेटे और बेटियों के नाम की यह क्यूट बंगाली बेबी नेम लिस्ट आपको जरूर पसंद आने वाली है। इस लिस्ट में शामिल हर बंगाली नाम ट्रेडिशनल होने के साथ बेहद यूनिक और मॉर्डन भी है।
बेटे के लिए क्यूट बंगाली नाम
आरुल- इस नाम का अर्थ काफी बुद्धिमान व्यक्ति होता है।
अबनीश- इस नाम का अर्थ राजा होता है।
अभिरूप-इस नाम का अर्थ खूबसूरत व्यक्ति होता है।
बेनॉय- बेनॉय नाम का मतलब होता है विनम्र और सभ्य।
अमर्त्य- इस नाम का अर्थ अमर और दिव्य होता है।
अरिंदम- इस नाम का अर्थ शत्रुओं का नाशक होता है।
बरुन- इस नाम का अर्थ समुद्र का देवता होता है
भास्कर- इस नाम का अर्थ सूर्य होता है।
प्रभाष - यह भगवान शिव का लोकप्रिय नाम है।
चन्द्रगुप्त- चन्द्रगुप्त एक राजा का नाम था।
देबोजीत- इस नाम का अर्थ होता है ईश्वर की विजय, देवताओं का विजेता होता है।
बंगाली बेबी गर्ल के लिए खूबसूरत नाम
ख्याली- बेटी को दिया जाने वाला यह नाम सुनने में बेहद यूनिक लगता है। ख्याली का अर्थ कल्पना होता है।
सायंतनी - सायंतनी का मतलब दीपक और संध्या होता है।
देबाश्री- देबाश्री नाम का अर्थ दिव्य सौंदर्य होता है। धन की देवी लक्ष्मी का एक नाम देबाश्री भी है।
मौसमी - मौसमी नाम का मतलब मौसम, ऋतु और ऋतुओं की रानी से है।
प्रणीति - प्रणीति नाम का मतलब जीवन होता है।
रिणी - हरिणी नाम का मतलब हिरण होता है। देवी लक्ष्मी को भी हरिणी के नाम से जाना जाता है।
रितुपर्णा- रितुपर्णा नाम का मतलब हरा-भरा और खुशहाल होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।