दिल के करीब प्यारे दोस्तों को भेज दें खुशियों भरी होली की हार्दिक शुभकामना इन रंगीले मैसेज के साथ
Happy Holi 2025 Wishes: खुशियों से भरी होली के मौके पर अपने जिगरी दोस्त या दिल के करीब किसी स्पेशल वन को भेजना है मैसेज। तो इन 10+ शायरी को जरूर पढ़ लें और भेज दें प्यारा सा हैप्पी होली का मैसेज।

होली केवल रंगों का त्योहार नहीं बल्कि अपनेपन और खुशियों का त्योहार है। होली के बहाने ही लोगों के दिलों में एक दूसरे के लिए मिठास घुलती है और लोग गले मिलते हैं। इस होली अपने जिगरी और दिल के करीब दोस्त को भेज दें ये रंग-बिरंगी शायरियां और बोल दें हैप्पी होली।
Happy Holi Shayari
1) गुलाल का रंग गुब्बारों की मार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।
हैप्पी होली
2) सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली।
हैप्पी होली
3) उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते!
हैप्पी होली
4) इश्क़ की इक रंगीन सदा पर बरसे रंग
रंग हो मजनूं और लैला पर बरसे रंग।
हैप्पी होली
5) तेरे गालों पे जब गुलाल लगा
ये जहां मुझ को लाल लाल लगा।
हैप्पी होली
6) इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी हमने
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता
हैप्पी होली
7) होली है दिवाली मत समझना
हम तुम्हारे घर आए तो मवाली मत समझना
हैप्पी होली
8) उठाकर हाथों में पिचकारी
प्रेम के रंग से रंग दो दुनिया सारी
हैप्पी होली
9) गिले-शिकवे भुला कर खुशियां मनाओ सभी
चलो होली आ गई दिल से दिल मिलाओ सभी
हैप्पी होली
10) मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के
हम से तुम कुछ मांगने आओ बहाने फाग के।
हैप्पी होली
11) रंगों का त्योहार है खुशी से मना लेना
हम थोड़ा दूर हैं आपसे
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना !
Happy Holi
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।