मिर्जापुर के विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन की बना रहे हैं प्लानिंग, जानिए यहां पहुंचने का तरीका
- मिर्जापुर के विंध्य पर्वत पर बसा मां विंध्यवासिनी मंदिर बहुत फेमस है। माता यहां महालक्ष्मी, महाकाली और महासरस्वती के रूप में तीन कोणों पर विराजमान हैं। कहते हैं कि यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। जानिए यहां पहुंचने का तरीका-

विंध्याचल उत्तर प्रदेश के उत्तरी राज्य मिर्जापुर जिले का एक शहर है। यह राज्य का एक फेमस शहर है, जहां बहुत से तीर्थयात्री आते हैं क्योंकि यह एक धार्मिक शहर है और विंध्यवासिनी के मंदिर के लिए सबसे फेमस है। मिर्जापुर के विंध्य पर्वत पर बसी मां विंध्यवासिनी के दरबार की महिमा खास है। यहीं पर माता विंध्यवासिनी अपने पूर्ण रूप में विराजमान हैं, जबकि देश के अन्य शक्तिपीठों में माता सती के कुछ अंश ही विद्यमान हैं। मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। अगर आप भी यहां दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो जानिए कैसे पहुंचे-
फ्लाइट से कैसे पहुंचे
विंध्याचल का अपना कोई हवाई अड्डा नहीं है और सबसे नजदीकी लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो वाराणसी में है। ये एयरपोर्ट विंध्याचल के केंद्र से लगभग 68 किमी दूर है। इसकी जगह आप प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट के लिए भी उड़ान भर सकते हैं जो विंध्याचल से करीब 100 किमी दूर है। इन दोनों ही एयरपोर्ट पर आप सभी शहरों से आसानी से फ्लाइट ले सकते हैं। दोनों में से किसी भी हवाई अड्डे पर पहुंचकर आप विंध्याचल पहुंचने के लिए कैब या बस ले सकते हैं।
ट्रेन से कैसे पहुंचे
विंध्याचल ट्रेन के माध्यम से भी बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इस शहर में कई रेलवे स्टेशन हैं लेकिन सबसे नजदीकी और विंध्याचल रेलवे स्टेशन है। अगर इस स्टेशन के लिए आपको कोई सही ट्रेन नहीं मिलती तो आप मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन ले सकते हैं। वाराणसी, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और कई दूसरे शहरों से ये स्टेशन जुड़ा हुआ है।
सड़क मार्ग से कैसे पहुंचे
विंध्याचल उत्तर प्रदेश के अंदर के शहरों के साथ-साथ आस-पास के राज्यों के शहरों से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। आप अपनी गाड़ी के अलावा लोकल बस से भी यहां पहुंच सकते हैं। अगर आप शहर के बाहर से आ रहे हैं, तो आप वोल्वो की एक लग्जरी बस टिकट बुक करें जो आरामदायक होती हैं और रात भर में आपको विंध्याचल तक बहुत आसानी से पहुंचा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।