आँख झपकते ही कैसे पलटी बस? एमपी में सड़क हादसे में 3 की मौत, 25 घायल
- मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार तड़के नागपुर जा रही एक प्राइवेट बस के पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं।

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार तड़के नागपुर जा रही एक प्राइवेट बस के पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं। घटना सुबह करीब 4 बजे रमनपुर घाटी इलाके की है। जानिए पुलिस अधिकारी ने शुरूआती जांच के आधार पर इस हादसे की क्या वजह बताई है।
आँख झपकते ही कैसे पलटी बस
यह घटना बारगी पुलिस थाने के अंतर्गत हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस अयोध्या (उत्तर प्रदेश) से नागपुर (महाराष्ट्र) जा रही थी। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि एक्सीडेंट की वजह ड्राइवर का झपकना है। इस कारण देखते ही देखते आंख झपकते ही बस पलट गई और कई लोग हादसे का शिकार हो गए।
मरने वाले हैदराबाद और नागपुर के निवासी
मरने वाले लोग दो अलग-अलग राज्य से हैं। 45 वर्षीय मालम्मा हैदराबाद के निवासी थे। वहीं दो अन्य लोग नागपुर में रहते थे। इनके नाम शुभम मेश्राम और अमोल खोड़े है। इनकी उम्र क्रमशा 28 और 42 साल बताई गई है। अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए लखनादौन और जबलपुर शहर में भर्ती कराया गया है।
बस पलटते ही मची चीख-पुकार
हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में लोगों को बस से जैसे-तैसे करके बाहर निकाला गया। पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर। मरने वालों के परिजनों को इसकी सूचना भेज दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।