Gas tea makes gas, Baba Bageshwar was seen making tea in a pot by burning wood, VIDEO 'गैस वाली चाय गैस बनाती है' लकड़ी जलाकर पतीली में चाय बनाते दिखे बाबा बागेश्वर- VIDEO, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Gas tea makes gas, Baba Bageshwar was seen making tea in a pot by burning wood, VIDEO

'गैस वाली चाय गैस बनाती है' लकड़ी जलाकर पतीली में चाय बनाते दिखे बाबा बागेश्वर- VIDEO

वीडियो में बाबा बागेश्वर चाय बनाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो खुद से लकड़ियों में आग जलाते हुए दिखाई देते हैं और अपने पास बैठे शख्स से कहते हैं- गैस वाली चाय गैस बनाती है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरThu, 15 May 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
'गैस वाली चाय गैस बनाती है' लकड़ी जलाकर पतीली में चाय बनाते दिखे बाबा बागेश्वर- VIDEO

बागेश्वर धाम सरकार के पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अलग वजहों से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। उनका चाय बनाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तैरना शुरू हो गया है। वीडियो में बाबा बागेश्वर चाय बनाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो खुद से लकड़ियों में आग जलाते हुए दिखाई देते हैं और अपने पास बैठे शख्स से कहते हैं- गैस वाली चाय गैस बनाती है।

यह वीडियो बागेश्वर धाम सरकार के ऑफीसियर पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो से पहले चाय बनाने से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा गया- अक्खड़ फक्कड़ मनमौजी हरदिल अजीज करोड़ों लोगो के मन मंदिर में बसने वाले पूज्य सरकार वो भी ज़मीन पर। चाय बनाते पूज्य सरकार, जिनकी एक झलक पाने को पूरी दुनिया लालायित रहती है वो है बिंदास अपनी मौज में।

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस के SHO की विदाई पर फूट-फूटकर रोई जनता; पढ़िए राम मनोहर के किस्से
ये भी पढ़ें:कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया लक्ष्मीबाई; बाबा बागेश्वर ने की जमकर तारीफ- VIDEO

तस्वीरों में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जमीन पर बैठकर लकड़ियों में आग जलाते और पतीली में दूध डालते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान उनके पास एक बाबा नुमा कोई शख्स भी बैठा दिखाई देता है। साझा किए गए वीडियो में लकड़ियों में आग लगाते हुए बाबा कहते हैं- गैस वाली चाय गैस बनाती है। इतना कहकर बाबा जोर से हंसने लगते हैं और उनके पास बैठे लोग भी जोर से हंस देते हैं।

बीते दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कर्नल सोफिया कुरैशी का बयान काफी चर्चा का विषय बना था। बाबा ने सोफिया कुरैशी की तुलना महारानी लक्ष्मीबाई से करते हुए कहा- महारानी लक्ष्मीबाई का जीता-जागता उदाहरण अगर उस बेटी को कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे भारत को आकर्षित किया है और बेटियों के लिए नई मिशाल प्रस्तुत की है। हमारी बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|