Madhya Pradesh Jabalpur Digambar akhada Jagadguru gets death threat people asks strict action from cm mohan Yadav जबलपुर:दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु को सिर तन से जुदा की धमकी,मोहन यादव से ऐक्शन की मांग, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh Jabalpur Digambar akhada Jagadguru gets death threat people asks strict action from cm mohan Yadav

जबलपुर:दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु को सिर तन से जुदा की धमकी,मोहन यादव से ऐक्शन की मांग

  • मध्यप्रदेश के जबलपुर में दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। स्वामी राघव देवाचार्य ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की है और आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जबलपुरMon, 14 April 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
जबलपुर:दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु को सिर तन से जुदा की धमकी,मोहन यादव से ऐक्शन की मांग

मध्यप्रदेश के जबलपुर में दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। स्वामी राघव देवाचार्य ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की है और आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर साइबर टीम को आरोपियों की पहचान करने में लगाया है। बताया गया है कि विवाद की शुरुआत 8 अप्रैल को हुई थी,जब हनुमान ताल निवासी अब्दुल मजीद नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर बूढ़ी माता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद 9 अप्रैल को साधु-संतों के नेतृत्व में हनुमान ताल थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद पुलिस ने 11 अप्रैल को अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई शुरू की।

जबलपुर में दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को 13 अप्रैल को सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा कर जान से मारने की धमकी दी गई। स्वामी राघव देवाचार्य को मिली धमकियों पर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है। मदनमहल थाना पुलिस से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। सेवा परिषद के अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी है और कहा है कि जल्द आरोपियों को गिरिफ्तार नहीं किया तो पूरे शहर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की अपील की है।

सीएम डॉ मोहन यादव से लगाई गुहार

स्वामी राघव देवाचार्य ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र भेजकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। पत्र में उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके अनुयायियों को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद, सुरक्षा के लिए उनकी अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मार्च 2018 में उनके घर के बाहर बम फेंके गए थे। 2020 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के दौरे के दौरान भी उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए थे। इन घटनाओं के बाद उन्होंने राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग की थी।

क्यों मिली धमकी?

स्वामी राघव देवाचार्य ने बताया की यह धमकियां उन्हें तब मिलीं जब उन्होंने हिंदू धर्म और भगवान के खिलाफ की गई टिप्पणियों का विरोध किया। उनका कहना है कि अब्दुल मजीद और उसके साथियों के खिलाफ मेने आवाज उठाई ओर अब धमकी दी जा रही है, कि हमें जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने हमारे धर्म और भगवान के खिलाफ अपशब्द कहे तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने पुलिस पर आरोप लागते हुए कहा कि मेने पुलिस को नामजद शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस ने मामले को अज्ञात में दर्ज कर लिया। पुलिस लापरवाही बरत रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

मदन महल सीएसपी रितेश शिव ने बताया कि मामले को लेकर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और साइबर टीम उनकी पहचान करने में जुटी हुई है।वंही आरोपियों की तलाश की जा रही है,जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

रिपोर्ट विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।