एमपी में गिरेंगे ओले, 60KM की स्पीड से चलेंगी तूफानी हवाएं, बारिश भी होगी; ऑरेंज अलर्ट
MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में चार अप्रैल तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। एमपी में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम…

मध्य प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 4 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। IMD ने अगले 3 दिनों के दौरान मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में मध्यम से तेज रफ्तार तूफानी हवाएं चलने के साथ गरच चमक के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी गरज चमक और तूफानी हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और बड़वानी जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश या बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि 2 अप्रैल को भी एमपी के विभिन्न हिस्सों में मौसम खराब रहेगा।
2 अप्रैल को एमपी के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ ओले गिरने और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग ने दो अप्रैल को ही एमपी के भोपाल, रायसेन, सिहोर, खरगौन, बड़वानी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और मैहर जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग ने 3 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ ओले गिरने और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तूफानी हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग ने 3 अप्रैल को बड़वानी, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां और छतरपुर जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। यही नहीं भोपाल, सिहोर, देवास, डिंडोरी और जबलपुर जिलों के विभिन्न हिस्सों में भी गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने 4 अप्रैल को सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तूफानी हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की मानें तो कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में चार अप्रैल तक आंधी और बारिश वाला मौसम देखा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।