mohan Yadav government made ips ankit soni new sp of guna after hanuman Jayanti procession stone pelting case हनुमान जयंती की घटना के बाद मोहन सरकार का ऐक्शन,गुना के SP का तबादला, इन्हें मिली कमान, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mohan Yadav government made ips ankit soni new sp of guna after hanuman Jayanti procession stone pelting case

हनुमान जयंती की घटना के बाद मोहन सरकार का ऐक्शन,गुना के SP का तबादला, इन्हें मिली कमान

  • मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती पर पथराव की घटना के बाद मोहन सरकार ने वहां के एसपी का तबादला कर दिया है। अब आईपीएस अंकित सोनी गुना के एसपी होंगे। संजीव कुमार सिन्हा को शनिवार पीएचक्यू भेजा गया है। इसका आदेश देर रात जारी हुआ।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, गुनाSun, 20 April 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
हनुमान जयंती की घटना के बाद मोहन सरकार का ऐक्शन,गुना के SP का तबादला, इन्हें मिली कमान

मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती पर पथराव की घटना के बाद मोहन सरकार ने वहां के एसपी का तबादला कर दिया है। अब आईपीएस अंकित सोनी गुना के एसपी होंगे। संजीव कुमार सिन्हा को शनिवार पीएचक्यू भेजा गया है। इसका आदेश देर रात जारी हुआ। 2017 बैच के आईपीएस अंकित पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) नगरीय पुलिस, इंदौर के रूप में पदस्थ थे।

12 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन कर्नलगंज में विवाद की स्थिति बनी थी। मस्जिद के सामने जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ और इसके बाद पत्थरबाजी की घटना की बात सामने आई थी। घटना वाले दिन गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने कहा था कि उन्होंने सीसीटीवी में देखा था,पत्थरबाजी की घटना नहीं हुई है। उनके इस बयान से हिंदूवादी संगठन जरूर नाराज थे। माना जा रहा है कि इसी घटना के कारण उनको पीएचक्यू भेजा गया है।

हनुमान जयंती वाली रात हुई घटना के बाद एसपी सिन्हा ने कहा था कि वो जुलूस वहां से निकल रहा था,जिसकी कोई परमिशन नहीं ली गई थी। एसडीएम से बात हुई थी, उन्होंने बताया कि परमिशन नहीं ली गई और जुलूस जबरन वहां से निकाला जा रहा था। एक खास समुदाय के धार्मिक स्थल के पास रुक कर नारेबाजी की गई,जिससे दोनों पक्षों के बीच में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। मैं खुद सीसीटीवी कैमरे पर उस समय देख रहा था,पथराव जैसी ऐसी कोई बात नहीं है।

घटना के दो दिन बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई थी। यह एफआईआर कोतवाली में पदस्थ एएसआई महेश लकड़ा की शिकायत पर दर्ज की गई थी। इसमें भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह सहित चार नामजद और 15- 20 अन्य को आरोपी बनाया गया था। इसमें ओमप्रकाश कुशवाह और उसके साथियों के द्वारा भी पत्थरबाजी की बात लिखी थी। बताया गया कि इसकी जानकारी प्रदेश संगठन तक पहुंची थी।इसके बाद एक्शन लिया गया।

रिपोर्ट- अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।