mp minister vjay shah controversial statement on sofiya Qureshi jitu patwari demands this from bjp सोफिया कुरैशी पर बोलकर बुरे फंसे विजय शाह,अब MP कांग्रेस चीफ ने कर दी ये मांग, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp minister vjay shah controversial statement on sofiya Qureshi jitu patwari demands this from bjp

सोफिया कुरैशी पर बोलकर बुरे फंसे विजय शाह,अब MP कांग्रेस चीफ ने कर दी ये मांग

सोफिया को पाकिस्तान की बहन बताने का बाद उपजे विवाद पर एमपी के कैबिनेट मंत्री ने माफी तो मांग ली पर विपक्ष माफ करने के मूड में नहीं है। मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने आज भोपाल के पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, भोपालWed, 14 May 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
सोफिया कुरैशी पर बोलकर बुरे फंसे विजय शाह,अब MP कांग्रेस चीफ ने कर दी ये मांग

मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह का कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया बयान उनके ही लिए गले की फांस बन रहा है। सोफिया को पाकिस्तान की बहन बताने का बाद उपजे विवाद पर एमपी के कैबिनेट मंत्री ने माफी तो मांग ली पर विपक्ष माफ करने के मूड में नहीं है। मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने आज भोपाल के पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जीतू पटवारी की मांग है कि उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।

प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने एक्स हैंडल पर लिखा कि भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह की ओर से भारतीय सेना की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरेशी को "आतंकवादियों की बहन" कहकर किया गया घृणित और राष्ट्र-विरोधी बयान,न केवल एक गंभीर अपराध है,बल्कि भारतीय सेना की गरिमा,देश की एकता और सामाजिक सद्भाव पर भी खुला हमला है। यह बयान विजय शाह की संकीर्ण मानसिकता,सांप्रदायिक विद्वेष और गैर-जिम्मेदाराना रवैये का भी नमूना है,जो उन्हें एक जनप्रतिनिधि,विशेषकर मंत्री के पद के लिए पूरी तरह अयोग्य सिद्ध करता है।

जीतू पटवारी ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरेशी ने अपनी वीरता और देशभक्ति से देश का मान बढ़ाया है। ऐसे व्यक्तित्व पर हमला उनकी व्यक्तिगत गरिमा पर प्रहार और भारतीय सेना एवं जन भावनाओं का भी अपमान है। अत्यंत आपत्तिजनक यह भी है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस मामले पर आपत्तिजनक और अति निंदनीय चुप्पी साधे हुए हैं। उनकी चुप्पी निष्क्रियता एवं बयान का मौन समर्थन इस असहनीय अपराध को और गंभीर बना रहा है। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि भाजपा भारतीय सेना के सम्मान और प्रदेश की जनता की भावनाओं के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री की यह घृणित चुप्पी उनके नेतृत्व पर भी गंभीर सवाल खड़ा करती है।

उन्होंने आगे लिखा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी इस घृणित बयान और मुख्यमंत्री की शर्मनाक चुप्पी की निंदा करती है और निम्नलिखित मांग करती है -

➤मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ देशद्रोह सहित कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

➤मंत्री विजय शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कर्नल सोफिया कुरेशी से सार्वजनिक माफी मांगे।

➤मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बयान के प्रति अपनी स्थिति स्पष्ट करें और इस अपराध के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी लें।

➤पीएमओ इस तरह के बयानों को रोकने के लिए नीतिगत व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए हमें कृत अपराध की श्रेणी में सूचीबद्ध करें।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|