MP के सरकारी अस्पताल में बुजुर्ग से मारपीट, पहले हाथ पकड़कर घसीटा, फिर मारे थप्पड़; लाइन तोड़ने का आरोप
- मध्य प्रदेश के छतरपुर की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लोगों को बुजुर्ग को घसीटते हुए देखा जा सकता है।

मध्य प्रदेश के छतरपुर से चौंकाने वाला मामल सामने आया है। यहां एक अस्पताल में 77 साल के बुजुर्ग मारपीट कर घसीटते हुए अस्पताल के बाहर फेंक दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लोगों को बुजुर्ग को घसीटते हुए देखा जा सकता है।
इसके बाद वह बुजुर्ग को थप्पड़ भी मारते हैं। घटना सरकारी अस्पताल की है। हालांकि अस्पताल के अधिकारी और पीड़ित घटना को लेकर अलग-अळग दावे कर रहे हैं।
पीड़ित व्यक्ति का दावा है कि लाइन में लंबे समय तक इंतजार करने के बाद जब उसकी बारी आई तो डॉक्टर ने उसे लात और थप्पड़ मारे, तो अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि वह लाइ तोड़कर अपनी बारी से पहले आया था और इसी के चलते बहस शुरू हुई। घटना 17 अप्रैल को हुई जब नौगांव कस्बे के निवासी उद्धव सिंह जोशी अपनी पत्नी की मेडिकल जांच के लिए छतरपुर के जिला अस्पताल आए थे।
जोशी ने पआरोप लगाया, "मैं टाइम स्लॉट स्लिप लेने के बाद काफी देर तक लाइन में लगा रहा। जब मेरी बारी आई, तो डॉ. राजेश मिश्रा ने विरोध किया और फिर मुझे थप्पड़ और लात मारी। उनके आरोपों का खंडन करते हुए सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने कहा कि वहां भीड़भाड़ थी और जोशी लाइन तोड़कर आए थे इसलिए डॉक्टर ने मिश्रा ने उनका विरोध किया। औ वायरल वीडियो में दो लोगों को जोशी का हाथ पकड़कर घसीटते हुए देखा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।