Third apology from MP minister Kunwar Vijay Shah who made controversial remarks on Colonel Sofia वह मेरी भाषाई भूल थी; कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले MP के मंत्री का तीसरा माफीनामा, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Third apology from MP minister Kunwar Vijay Shah who made controversial remarks on Colonel Sofia

वह मेरी भाषाई भूल थी; कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले MP के मंत्री का तीसरा माफीनामा

मंत्री विजय शाह की बदजुबानी पर MP हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर डीजीपी को मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी मंत्री के बयान को गटर वाली भाषा बताते हुए उन्हें फटकार लगाई थी।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, भोपाल, मध्य प्रदेशFri, 23 May 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
वह मेरी भाषाई भूल थी; कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले MP के मंत्री का तीसरा माफीनामा

भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया को आतंकियों की बहन बताने वाले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने एकबार फिर अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी है। इस बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो और माफीनामा जारी करते हुए विजय शाह ने बेहद गंभीर भावों के साथ अपनी गलती को मानते हुए कर्नल सोफिया, भारतीय सेना और देशवासियों से क्षमायाचना की है। अपने इस तीसरे माफीनामे में शाह ने खुद को पहलगाम हत्याकांड से दुखी और विचलित बताया। साथ ही अपने बयान को भाषाई भूल बताते हुए कहा कि इससे उनका आशय किसी धर्म, जाति या समुदाय की भावनाओं को आहत करने का नहीं था। उन्होंने कहा कि वे देश और भारतीय सेना के प्रति बहुत सम्मान करते हैं।

'एक्स' पर जारी किए अपने माफीनामे में MP के मंत्री ने कहा, 'जयहिन्द, पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूं, राष्ट्र के प्रति मेरा अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है। मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से खास समुदाय, धर्म और देशवासियो को दुख पहुंचा है, यह मेरी भाषाई भूल थी, मेरा आशय किसी भी धर्म, जाति एवं समुदाय को ठेस पहुंचाने, आहत करने का नहीं था, मैं भूलवश अपने द्वारा कहे गए शब्दों के लिए पूरी भारतीय सेना से, बहन कर्नल सोफिया से, एवं समस्त देशवासियों से पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूं और पुनः हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।'

कर्नल सोफिया को लेकर की गई मंत्री की बदजुबानी पर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर डीजीपी को मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। वहीं जब इस आदेश के खिलाफ मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई तो कोर्ट ने मंत्री के बयान को गटर वाली भाषा बताते हुए फटकार भी लगाई थी। साथ ही उनके बयान की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया, जो 28 तारीख को अपनी रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश करेगी। अब इस मामले में बदजुबान मंत्री ने तीसरी बार सोशल मीडिया पर आकर माफी मांगी है।

इससे पहले विजय शाह ने मीडिया के सामने जब पहली बार माफी मांगी थी, तो माफी मांगने के बाद वे हंसी ठिठोली करते नजर आए थे। उनके चेहरे पर एक कुटिल मुस्कान थी। ऐसा लग ही नहीं था कि उन्हें अपनी कही बातों का जरा भी पश्चाताप है। इसके बाद उन्होंने14 मई को दूसरी बार माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मैं विजय शाह, हाल ही में मेरे दिए गए बयान से, जो हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूं, दुखी हूं, बल्कि हाथ जोड़कर माफी चाहता हूं। हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी जी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर, उन्होंने जो काम किया है वो हमारी सगी बहन से भी ऊपर सम्मानित हैं।' वहीं अब जो तीसरा बयान उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी किया है, उसमें वह काफी गंभीर नजर आ रही हैं और एक बार फिर हाथ जोड़कर माफी मांगने की बात कहते दिख रहे हैं।

रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी, खंडवा

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|