Ujjain, Pornographic videos found in Farman phone, house set on fire, allegation of love jihad उज्जैन: फरमान के फोन में मिले अश्लील वीडियो, हिंदू संगठन ने घर में लगाई आग- लव जिहाद का आरोप, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Ujjain, Pornographic videos found in Farman phone, house set on fire, allegation of love jihad

उज्जैन: फरमान के फोन में मिले अश्लील वीडियो, हिंदू संगठन ने घर में लगाई आग- लव जिहाद का आरोप

संगठन के लोगों का आरोप है कि फरमान नामक युवक लड़कियों की अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। तनाव की स्थिति पैदा होने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनTue, 6 May 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
उज्जैन: फरमान के फोन में मिले अश्लील वीडियो, हिंदू संगठन ने घर में लगाई आग- लव जिहाद का आरोप

मध्य प्रदेश के उज्जैन से लव जिहाद का मामला सामने आया है। हिन्दूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ तोड़-फोड़ भी की। घटना उज्जैन के बिछड़ोद की है। संगठन के लोगों का आरोप है कि फरमान नामक युवक लड़कियों की अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। तोड़फोड़ और आगजनी के चलते पैदा हुई तनाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

हिंदूवादी संगठन के लोगों का आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक मुस्लिम युवकों द्वारा गैंग बनाकर गांव की भोली भाली लड़कियों को बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो-फोटो बना कर उन्हे ब्लैकमेल किया जा रहा है। सोमवार को एक लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया तो ग्रामीणों ने दो लड़कों फरमान और एक अन्य को पकड़कर पूछताछ की।

ये भी पढ़ें:MP बोर्ड रिजल्ट: सिंगरौली की प्रज्ञा बनीं 10वीं टॉपर; लाए 500 में से 500 अंक
ये भी पढ़ें:चांदनी चौक-सदर बाजार को दिल्ली से हरियाणा ले जाने की साजिश, AAP का बड़ा दावा

संदिग्ध लड़कों के मोबाइल फोन चेक किए तो अश्लील फोटो-वीडियो और कुछ कॉल रिकॉर्ड मिले। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने फरमान को घट्टिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सात आरोपी फरमान निवासी बिछड़ोद, इकरार निवासी बिछड़ोद, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी और फैज खान को रात में हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है, सभी के मोबाइल का डेटा साइबर की टीम एनालिसिस कर रही है। अभी स्थित नियंत्रण में है।

हिन्दू जागरण की पदाधिकारी नीलू ने बताया कि फरमान नामक युवक के फोन में अश्लील वीडियो ओर तस्वीरें मिली हैं। लड़कियों को उन फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करता है। इसका एक अन्य साथी इकरार है। वह फोटो और वीडियो बनाता है। ये लोग पैसों की भी मांग करते हैं। हमारी मांग है कि जो बाते सामने आई हैं। प्रशासन इसके खिलाफ साथ दे।

रिपोर्ट-विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।