MP: मैं कोमा में नहीं, ये लूटने की साजिश है; सांस नली और यूरिन बैग लेकर ICU से भागा मरीज!
- अस्पताल के आईसीयू वार्ड से एक मरीज सांस नली लगाए और हाथ में यूरिन बैग लेकर बाहर भागते हुए देखा गया। इसे देखकर वहां मौजूद हर एक शख्स हैरान रह गया। जानिए पूरा मामला।

मध्य प्रदेश के रतलाम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अस्पताल के आईसीयू वार्ड से एक मरीज सांस नली लगाए और हाथ में यूरिन बैग लेकर बाहर भागते हुए देखा गया। इसे देखकर वहां मौजूद हर एक शख्स हैरान रह गया। मरीज के परिजनों का आरोप है कि उन्हें बताया गया कि उनका मरीज कोमा मे है। इस तरह उनसे लगातार पैसे और मंहगी दवाइयां ऐंठीं जा रही थीं। जानिए क्या है पूरा मामला।
मरीज के परिजनों का आरोप है कि मरीज को कोमा में बताकर उनसे लगातार अस्पताल प्रबंधन महंगी दवाइयां मंगवा रहा था, जबकि मरीज पूरी तरह होश में था। मरीज बंटी निनामा को यह साबित करने के लिए खुद कैथेड्रल और श्वास नली लगाकर रोड पर आना पड़ा। मरीज को ऐसी हालत में सड़क पर खड़ा देख, आने-जाने वाला हर एक शख्स हैरान होकर देखने लगा। बंटी ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में उसे गालियां दी गईं ओर उसको हाथ पैर बांधकर कर रखा गया।
इसके बाद मरीज और उसके परिजनो ने खुद चीख-चीखकर सड़क पर ही अस्पताल की हकीकत लोगों को बताई। हंगामा बढता देख औद्योगिक थाना पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और मरीज के परिजनों को समझाया और उसे शांत किया। मामले में कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा जांच के आदेश के बाद तीन सदस्यीय टीम अस्पताल जांच करने पहुंची।
टीम के सदस्य आशीष चौरसिया ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। परिजन सहित मरीज के बयान दर्ज करने के बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी । आपको बताते चलें कि बंटी का पड़ोसी से विवाद हो गया था। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, जहां से परिजन द्वारा मरीज को रतलाम के ही बड़े निजी जीडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
रिपोर्ट- निशात सिद्दीकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।