youth stabbed in mp ratlam angry people set shops on fire heavy police force deployed MP के रतलाम में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, गुस्साए लोगों ने दुकानों में लगाई आग; पुलिस फोर्स तैनात, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़youth stabbed in mp ratlam angry people set shops on fire heavy police force deployed

MP के रतलाम में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, गुस्साए लोगों ने दुकानों में लगाई आग; पुलिस फोर्स तैनात

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के कमेड गांव में सोमवार सुबह एक युवक पर चाकू से हुए हमले के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गयी। आक्रोशित लोगों ने कुछ दुकानों में आग लगा दी। घटना की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए

Sneha Baluni रतलाम। वार्ताMon, 7 April 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
MP के रतलाम में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, गुस्साए लोगों ने दुकानों में लगाई आग; पुलिस फोर्स तैनात

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के कमेड गांव में सोमवार सुबह एक युवक पर चाकू से हुए हमले के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गयी। आक्रोशित लोगों ने कुछ दुकानों में आग लगा दी। घटना की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत कराया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कमेड के निवासी एक व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर धनेसरा निवासी युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना सुबह उस वक्त हुई जब युवक कमठान बम्बोरी मार्ग से कहीं जा रहा था, तभी उसपर यह हमला किया गया। हमले की खबर फैलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और उन्होंने कुछ दुकानों में आग लगा दी।

विवाद की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एएसपी श्री खाखा ने आक्रोशित ग्र्रामीणों से चर्चा कर उन्हे शान्त किया और दोषियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना की सूचना मिलते ही एडीएम शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम विवेक सोनकर सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है, लेकिन तनाव व्याप्त है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

मामूली बात पर विवाद

बताया जा रहा है कि मामूली बात पर विवाद शुरू हुआ था। जो इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने साथियों के साथ मिलकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पथराव भी किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया। फिलहाल भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।