मुंबई में गगनचुंबी इमारत की 42वीं मंजिल पर लगी आग, चारों ओर धुंआ-धुंआ
- बीईएसटी, पुलिस, एंबुलेंस सेवा और अन्य एजेंसियों की टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। इमारत से निकलने वाले घने काले धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है।

मुंबई के बायकुला इलाके में शुक्रवार को एक ऊंची इमारत की 42वीं मंजिल पर आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाबासाहेब आंबेडकर रोड पर स्थित सालेट 27 की दोनों इमारतों में से एक के आवासीय परिसर की यह घटना है। यह सुबह 10 बजकर करीब 45 मिनट पर अचानक आग लगी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का कार्य जारी है।
अधिकारी ने कहा कि बीईएसटी, पुलिस, एंबुलेंस सेवा और अन्य एजेंसियों की टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। इमारत से निकलने वाले घने काले धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। इससे पहले, 22 फरवरी को मुंबई के मरीन लाइन्स इलाके में 5 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई था। हालांकि, किसी के भी हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली, क्योंकि ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।
दिल्ली के नजफगढ़ में गैस पाइपलाइन में आग
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शुक्रवार को तड़के गैस पाइपलाइन में आग लग गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि तुड़ा मंडी के पास आग लगने की सूचना सुबह 3 बजकर 28 मिनट पर मिली। सूचना मिलते ही तुरंत 4 दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। अग्निशमन विभाग ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। डीएफएस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।