जिले के 32 केंद्रों पर हो रही एनडीए और सीडीएस की परीक्षा
Prayagraj News - प्रयागराज में संघ लोक सेवा आयोग की सीडीएस और एनडीए परीक्षा 32 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। कुल 13682 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए 12 सेक्टर बनाए गए हैं और सुरक्षा के लिए...

प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग की सीडीएस व एनडीए परीक्षा जिले के 32 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। परीक्षा के लिए कुल 13682 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिहाज से शहर को कुल 12 सेक्टरों में बांटा गया है। सीडीएस में सुबह नौ से 11 बजे तक अंग्रेजी, 12:30 से 2:30 बजे तक सामान्य ज्ञान और चार से छह बजे तक प्रारंभिक गणित की परीक्षा होगी। एनडीए में सुबह दस से 12:30 बजे तक जबकि दो से 4:30 बजे तक सामान्य योग्यता परीक्षा कराई जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पांच पुलिस अफसरों की तैनाती की गई है, जिसमें तीन पुरुष और दो महिला कर्मी हैं। केंद्र पर परीक्षक के रूप में 50 फीसदी कर्मचारी जिला प्रशासन के होंगे, जबकि 50 फीसदी विद्यालय प्रबंध की ओर से नामित होंगे। सभी जगह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने बताया कि ई-प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों के अनुसार ही परीक्षार्थियों को सामान अपने साथ रखना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।