हापुड़ : सड़क हादसे में मौत प्रकरण में केस दर्ज
Hapur News - हापुड़ में मोदीनगर रोड पर एक बाइक सवार की ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौत हो गई। जयकरन ने अपने बेटे वंशपाल की मौत पर मुकदमा दर्ज कराया। घटना 10 अप्रैल को हुई, जब वंशपाल बाइक से अपने गांव लौट रहा था।...

हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में मोदीनगर रोड पर नगौला चौकी के पास ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई थी। इस प्रकरण में केस दर्ज किया गया है। ग्राम ट्याला निवासी जयकरन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि 10 अप्रैल को उनका पुत्र वंशपाल बाइक से मोदीनगर से वापस अपने गांव ट्याला आ रहा था। जैसे ही वह कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में हैदरनगर नंगौला पुलिस चौकी के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को लोगों की मदद से पुलिस ने गढ़ रोड स्थिति सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मेरठ के एक अस्पताल में रेफर कर लिया पर वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रैक्टर चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।