आर्थिक तंगी से युवक ने लगाई फांसी
Varanasi News - वाराणसी, संवाद। लालपुर-पाण्डेयपुर थाना अन्तर्गत दौलतपुर उसरा गांव निवासी युवक ने आर्थिक तंगी

वाराणसी, संवाद। लालपुर-पाण्डेयपुर थाना अन्तर्गत दौलतपुर उसरा गांव निवासी युवक ने आर्थिक तंगी की वजह से फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दौलतपुर उसरा गांव में 35 वर्षीय मुन्ना पटेल ने शनिवार रात अपने घर में पंखे से लटक कर खुदखुशी कर ली। सुबह परिवार के लोग सोकर उठे थे, रूम में मुन्ना का शव पंखे से लटक रहा था। पत्नी मनीष और दो छोटी बेटियां घटना से बदहवास हो गईं।मौके पर लालपुर-पाण्डेयपुर पुलिस पहुंचकर फारेंसिंग पुलिस टीम को बुलाकर शव पंखे से उतारकर आवश्यक कार्यवाही कर शव को शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हॉउस भेजा। मुन्ना तीन भाइयो में सबसे छोटा था। कुछ दिनों से काम नहीं मिलने से आर्थिक तंगी की वजह से कुछ लोगो से पैसा ले रखा था। समय से नहीं देने से परेशान होकर आज खुदखुशी कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।