Uttarakhand Electricity Price Hike Congress Leader Criticizes Government s Actions सिलेंडर के बाद अब बिजली के दाम बढ़ाकर जनता को दिया झटका: सरस्वती, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUttarakhand Electricity Price Hike Congress Leader Criticizes Government s Actions

सिलेंडर के बाद अब बिजली के दाम बढ़ाकर जनता को दिया झटका: सरस्वती

काशीपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेंद्र सरस्वती ने उत्तराखंड में बिजली दरों में 5.62% की बढ़ोतरी को अस्वीकार्य बताया। उन्होंने इसे सरकार की हिटलर शाही करार दिया और कहा कि इससे 27 लाख उपभोक्ताओं पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 13 April 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
सिलेंडर के बाद अब बिजली के दाम बढ़ाकर जनता को दिया झटका: सरस्वती

काशीपुर lवरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि सरकार ने उत्तराखंड ऊर्जा निगम के बिजली की दरों में 5.62 % तक की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकार कर उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को जोर का करंट लगाया है। पहले रसोई गैस के सिलेंडर पर ₹50 की बढ़ोतरी और बिजली की दरों में बढ़ोतरी सरकार की हिटलर शाही है ।राज्य विद्युत नियामक आयोग उत्तराखंड सरकार के अधीन है। बिजली की दर बढ़ने से प्रदेश के 27 लाख उपभोक्ताओं पर इसका असर पड़ेगा, वहीं दूसरी ओर अघोषित विद्युत कटौती से पूरा प्रदेश ग्रीष्मकाल के आरंभ होते ही त्राहि_त्राहि कर रहा है। पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि लो_वोल्टेज, बार-बार बिजली ट्रिपिंग की समस्या से जनता बेहाल है। एक तरफ उत्तराखंड बिजली उत्पादन में अग्रणी है, जिसका लाभ दूसरे राज्यों को मिल रहा है, बावजूद इसके उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं पर सरकार की दोहरी मार पड़ रही है। विगत अप्रैल से अब तक दो बार बिजली के दामों में बढ़ोतरी की जाना अफसोस का विषय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।