बैसाखी पर्व पर लगी ‘गंगा’ में आस्था की डुबकी, दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर जाम; ट्रैफिक डायवर्ट
- बैसाखी पर गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। इसलिए श्रद्धालु सुबह 4 बजे से हर की पैड़ी पर गंगा में डुबकी लगा कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। शाम तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है।

हरिद्वार, हिन्दुस्तान
बैसाखी पर्व के मौके पर हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। यूपी, दिल्ली-एनसीआर,हरियाणा सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई।
दूसरी ओर, यूपी सहित अन्य राज्यों से आने यात्रियों के दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। रविवार सुबह से ही दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही।हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।
बैसाखी पर गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। इसलिए श्रद्धालु सुबह 4 बजे से हर की पैड़ी पर गंगा में डुबकी लगा कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। शाम तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है।
बैसाखी गंगा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र को 13 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है। मेला क्षेत्र में चार सुपर जोन भी बनाए गए हैं।
इसके साथ ही ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया है। आज भारी वाहन शहर में प्रतिबंधित किए गए हैं। ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है। भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं।
ऋषिकेश में भी उमड़ा आस्था का सैलबा
बैसाखी स्नान पर्व पर तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी आस्था का सैलाब उमड़ा। पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में तीर्थ यात्री गंगा स्नान को पहुंचे। तीर्थ यात्रियों की भारी संख्या की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ा। त्रिवेणी घाट समेत आसपास के गंगा घाटों पर ब्रह्म मुहूर्त से ही आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु जुटे हुए हैं।
बैशाखी स्नान को लेकर 40 सेक्टर बनाए, अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात
बैशाखी स्नान पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 13 जोन और 40 सेक्टरों में बांटााहै। इससे पहले ऋषिकुल ऑडिटोयिम में शनिवार को डीएम कर्मेंद्र सिंह और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तैनात फोर्स को ब्रीफ किया।
डीएम ने कहा कि यह साल का पहला बड़ा मेला और वीकेंड होने से मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। मेले को लेकर लभी लोग निष्पक्ष रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
एसएसपी ने कहा कि सभी अपनी ड्यूटी की अच्छी तरह से जानकारी जुटा लें। श्रद्धालुओं के साथ शालीनता से व्यवहार करें। आसपासके सेक्टर व जोनल प्रभारियों का मोबाइल नंबर, जल पुलिस, बम स्क्वायड प्रभारी आदि के नम्बर अवश्य रखें। किसी भी तरह की अफवाह न फैलने दें।
बताया कि एक एसपी, तीन एएसपी,14 सीओ, 22 इंस्पेक्टर, एएसआई 69, 10 महिला एसआई, 146 आरक्षी 74 महिला आरक्षी, 161 प्रशिक्षु हेड कांस्टेबल 1यातायात निरीक्षक तीन, एसआई-एएसआई 16, मुख्य आरक्षी व आरक्षी 37, अभिसूचना ईकाई के नौ कर्मचारी, बीडीएस टीम, डॉग स्क्वायड दो टीम, फायर सर्विस की चार यूनिट तैनात किया गया है।
इसके साथ ही, जल पुलिस के 11 कर्मचारी, पीएसी की चार कंपनी, दो प्लाटून टियर गैस, प्रिजन वैन चार, सादे वस्त्रों में 14 कर्मचारियों की ड्यूटी मेले में लगाई गई है। ब्रीफिंग में एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।