UP Bareilly Nawabganj Man Killed his father in Property dispute wanted land बेटे पर हुआ खून सवार, सब्जी काट रही मां से हसिया छीन की पिता की हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Nawabganj Man Killed his father in Property dispute wanted land

बेटे पर हुआ खून सवार, सब्जी काट रही मां से हसिया छीन की पिता की हत्या

  • बरेली के नवाबगंज में मां को पीट रहे शराब के नशे में धुत बेटे ने हंसिये से गर्दन पर प्रहार कर पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Srishti Kunj संवाददाता, नवाबगंजSun, 13 April 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
बेटे पर हुआ खून सवार, सब्जी काट रही मां से हसिया छीन की पिता की हत्या

बरेली के नवाबगंज में मां को पीट रहे शराब के नशे में धुत बेटे ने हंसिये से गर्दन पर प्रहार कर पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव मिलक पिछौड़ा के मजरा इनायतपुर निवासी 65 वर्षीय लालाराम खेतीबाड़ी करते थे। लालाराम के चार बेटे हैं। तीसरे नंबर का बेटा छत्रपाल शराब का आदी है। शुक्रवार रात आठ बजे छत्रपाल नशे में धुत होकर घर पहुंचा और सब्जी काट रही मां रामदेई से हंसिया छीनकर मारपीट करने लगा।

इस पर लालाराम ने विरोध करते हुए रामदेई को बचाने की कोशिश की तो छत्रपाल ने उन पर हंसिये से प्रहार शुरू कर दिए। गर्दन में बायीं ओर हसिया लगने से छत्रपाल बेसुध होकर गए गिर। बीचबचाव में रामदेई भी घायल हो गईं। उनके शोर मचाने पर परिजन पहुंचे। सबने मिलकर छत्रपाल को पकड़कर हंसिये को छीन लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। घटना में प्रयक्त हसिया भी बरामद कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:'तुम बच्‍चा नहीं पैदा…', प्रेमी से बतियाते पकड़ाई पत्‍नी ने पति को किया शर्मसार

कई दिन से जमीन के बंटवारे को लेकर कर रहा था विवाद

पिता की हत्या करने वाला छत्रपाल शराब का आदी है। कई दिन से वह जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद कर रहा था। इसके चलते उसने पिता की हत्या की। परिवार वालों ने बताया कि लालाराम के चार बेटों में से दो की अभी शादी नहीं हुई है। इस वजह से उन्होंने जमीन का बंटवारा नहीं किया है। तीसरे नंबर का छत्रपाल शराब का आदी होने के कारण अक्सर जमीन को लेकर झगड़ा करता था। इसी वजह से उसकी पत्नी अनीता दोनों बच्चों के साथ रुद्रपुर में रहकर मजदूरी करती है।

दो दिन पहले अनीता घर आई तो शुक्रवार को छत्रपाल ने उससे भी मारपीट की। तब मां-बाप ने पुलिस से शिकायत की बात कही, जिसपर वह घर से भाग निकला। इसके बाद अनीता बच्चों को लेकर रुद्रपुर चली गई। रात आठ बजे छत्रपाल शराब पीकर घर पहुंचा और बंटवारे की बात कहते हुए मां रामदेई पर हमला कर दिया। पिता बीच बचाव में आए तो गर्दन में हसिया मारकर हत्या कर दी।

एक ही प्रहार से कट गया लालाराम का ट्रैकिया

पोस्टमार्टम में लालाराम की गर्दन पर एक गहरा जख्म मिला है। हसिया के प्रहार से गले की मुख्य (ट्रैकिया) कटने से ही उनकी मौत हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।