Maharashtra 7 die in Yavatmal after consuming hand sanitiser as they could not get alcohol महाराष्ट्र: नहीं मिली शराब तो सैनिटाइजर पीकर की पार्टी, 7 लोगों की हो गई मौत, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra 7 die in Yavatmal after consuming hand sanitiser as they could not get alcohol

महाराष्ट्र: नहीं मिली शराब तो सैनिटाइजर पीकर की पार्टी, 7 लोगों की हो गई मौत

महाराष्ट्र में सात लोगों की मौत का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में शराब नहीं मिलने के बाद सैनिटाइजर पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह...

Shankar Pandit एजेंसियां, मुंबईSun, 25 April 2021 06:16 AM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र: नहीं मिली शराब तो सैनिटाइजर पीकर की पार्टी, 7 लोगों की हो गई मौत

महाराष्ट्र में सात लोगों की मौत का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में शराब नहीं मिलने के बाद सैनिटाइजर पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह मामला शनिवार को प्रकाश में आया, जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच का आदेश दिया है।

पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि डॉक्टरों ने मारे गए तीन लोगों की मौत का कारण सैनिटाइजर पीना बताया है जबकि इन्हीं परिस्थितियों में मरने वाले बाकी तीन लोगों का पुलिस को बिना बताए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को शुक्रवार को सूचित किया गया था कि वाणी के ग्रामीण अस्पताल में तीन लोगों को उल्टी आने एवं असहज महसूस करने के बाद भर्ती कराया गया था, जिनकी मौत हो गई।

वहीं, वार्ता ने सूत्रों के हावले से कहा कि कुछ लोगों ने युवकों को बताया कि 30 मिलीलीटर हैंड सैनिटाइजर का असर 250 मिलीलीटर शराब के बराबर होता है युवकों ने यह बात सच मानकर पांच लीटर  सैनिटाइजर खरीदा और  शुक्रवार रात पार्टी की। इस दौरान उन्होंने सैनिटाइजर को शराब की तरह पिया। बताया जा रहा है कि सभी युवक मजदूर थे बाद में उन्होंने उल्टी और अन्य तकलीफों की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें वाणी के सरकारी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिजन ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते शराब नहीं मिलने पर इन लोगों ने सेनेटाइजर पी लिया था।  उन्होंने कहा कि बिना पुलिस को सूचित किए बाकी तीन लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मामले में जांच जारी है। महाराष्ट्र सरकार ने कोविड के बढ़ते मामले के कारण गुरुवार को राज्य में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी। (इनपुट पीटीआई, वार्ता)