महाराष्ट्र में फिर से डराने लगा कोरोना, चार महीने बाद मिले सबसे ज्यादा केस
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली रही है। गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस के 2813 नए केस मिले हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 9 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में गुरुवार को बड़ी उछाल देखने को मिली है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,813 नए केस सामने आए। करीब चार महीनों में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। वहीं, संक्रमण से एक मरीज की जान भी चली गई है। राज्य में सामने आए कुल केस में 1,702 केस अकेले मुंबई में मिले हैं। शहर में वायरस की वजह से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।
इससे पहले 15 फरवीर को राज्य में कोरोना वायरस के 2,831 केस मिले थे। राज्य में कोरोना के मामलों में यह बड़ी उछाल पिछले कुध दिनों में देखने को मिले हैं। फिलहाल राज्य में केसलोड बढ़कर 79,01,628 हो गया और मरने वालों की संख्या 1,47,867 हो गई। राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस के 2701 नए मामले सामने आए थे। राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के 11571 एक्टिव केस हैं, जिनका या अस्पताल में इलाज चल रहा है या फिर घर पर ही आइसोलेशन में हैं।
पॉजिटिविट रेट 9.73 फीसदी पहुंची
राज्य में कोरोना वायरस की संक्रमण दर भी बढ़ गई है। पॉजिटिविट रेट 9.73 फीसदी पहुंच गई है। राज्य में कोरोना वायरस के केस में बढ़ोतरी के बाद सरकार पर मास्क को फिर से अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। रविवार को राज्य महाराष्ट्र के पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने रविवार को लोगों से न घबराने की अपील की। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि राज्य में कोरोना महामारी की चौथी लहर देखी जा सकती है।
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की अपील
आदित्य ठाकरे के बयान से एक दिन पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अभी अनिवार्य नहीं है, लेकिन लोगों से कोरोना वृद्धि वाले क्षेत्रों में इसे पहनने की अपील की गई है। राज्य के कोविड टॉस्क फोर्स ने भी नागरिकों से भीड़-भाड़ वाली जगहों के साथ-साथ बसों, ट्रेनों, स्कूलों में मास्क का उपयोग करने की अपील करने का फैसला किया।