two gas cylinders kept in truck suddenly exploded Mumbai Dharavi fire brought under control मुंबई के धारावी में ट्रक के भीतर रखे 2 सिलेंडरों में धमाका; लगी भीषण आग, 4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़two gas cylinders kept in truck suddenly exploded Mumbai Dharavi fire brought under control

मुंबई के धारावी में ट्रक के भीतर रखे 2 सिलेंडरों में धमाका; लगी भीषण आग, 4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

  • पुलिस ने बताया कि वाहन के चालक को धारावी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि घटना से इलाके में दहशत फैल गई और सायन-धारावी लिंक रोड पर भीषण यातायात बाधित हो गया।

Niteesh Kumar भाषाTue, 25 March 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
मुंबई के धारावी में ट्रक के भीतर रखे 2 सिलेंडरों में धमाका; लगी भीषण आग, 4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार को एक ट्रक में रखे 2 गैस सिलेंडरों में अचानक विस्फोट हो गया। इसके चलते उसमें आग लग गई, जिस पर अब काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने की यह घटना रात 9 बजकर 50 मिनट पर उस समय हुई, जब ट्रक सायन-धारावी लिंक रोड पर पीएमजीपी कॉलोनी के नेचर पार्क के पास था।

ये भी पढ़ें:बरेली में रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, एक बाद कई धमाके; दहला इलाका
ये भी पढ़ें:हमारे बिस्तर, सिलेंडर तक चुरा ले गए; AAP सरकार और पंजाब पुलिस पर किसानों के आरोप

मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार को एक ट्रक में रखे 2 गैस सिलेंडरों में अचानक विस्फोट हो गया। इसके चलते उसमें आग लग गई, जिस पर अब काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने की यह घटना रात 9 बजकर 50 मिनट पर उस समय हुई, जब ट्रक सायन-धारावी लिंक रोड पर पीएमजीपी कॉलोनी के नेचर पार्क के पास था।

|#+|

पुलिस ने बताया कि वाहन के चालक को धारावी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि घटना से इलाके में दहशत फैल गई और सायन-धारावी लिंक रोड पर भीषण यातायात बाधित हो गया। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और आग को 19 दमकल गाड़ियों ने बुझा दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटना के वीडियो फुटेज जारी किए हैं जिसमें दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

एक के बाद एक 345 से अधिक सिलेंडर फटने से दहशत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर में सोमवार की दोपहर एक गैस एजेंसी के ट्रक में आग लग गई। इससे उसमें लदे 345 से ज्यादा सिलेंडरों में एक के बाद एक हुए जोरदार धमाकों से आसपास के इलाकों में अफरातफरी और दहशत फैल गई। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव के बाहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी के ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसके बाद उस पर लदे सिलेंडरों में धमाके होना शुरू हो गए। एक के बाद एक 345 से ज्यादा सिलेंडरों में धमाके होने से आसपास के गांवों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और दहशत व्याप्त हो गई। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।