Boxer sweety boora and husband deepak hooda fight video in police station कुर्सी से उठीं और दबा दिया गला, पुलिस थाने में बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति दीपक हुड्डा से मारपीट का VIDEO, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Boxer sweety boora and husband deepak hooda fight video in police station

कुर्सी से उठीं और दबा दिया गला, पुलिस थाने में बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति दीपक हुड्डा से मारपीट का VIDEO

  • बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा के बीच नोंक-झोंक कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब पुलिस थाने में मारपीट का वीडियो सामने आया है। स्वीटी कुर्सी से उठती हैं और दीपक का गला दबाने लगती हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
कुर्सी से उठीं और दबा दिया गला, पुलिस थाने में बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति दीपक हुड्डा से मारपीट का VIDEO

बॉक्सर और वर्ल्ड चैंपियन स्वीटी बूरा और उनके पति और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना हरियाणा में हिसार स्थित महिला थाने का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि थाने में पहले दोनों के बीच बहस होती है। फिर अचानक स्वीटी अपनी कुर्सी से उठ जाती है और दीपक का गला दबाने लगती है। आस-पास खड़े परिवारजन बीच-बचाव करते हुए देखे जा सकते हैं।

भारत की राष्ट्रीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा ने पत्नी और बॉक्सर स्वीटी बूरा, उनके पिता महेंद्र सिंह और मामा सत्यवान पर महिला पुलिस थाने में उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट का यह वीडियो 15 मार्च का बताया जा रहा है, जो अब सामने आया है।

दीपक ने लगाए मारपीट के आरोप

हुड्डा और बूरा के बीच विवाद चल रहा है, जिसमें बूरा ने हुड्डा पर जहां दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया हुआ है, वहीं हुड्डा ने बूरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। इसी सिलसिले में हिसार महिला पुलिस थाने ने 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान दीपक और बूरा के बीच कहासुनी हो गई। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। मामला बढ़ा तो हाथापाई शुरू हो गई।

बूरा के पिता और मामा ने भी इसमें दखल दिया। दीपक का आरोप है कि हाथापाई के बाद बूरा, उसके पिता और मामा ने उनके साथ मारपीट की। इसमें उन्हें चोटें आईं। इसके बाद वह हिसार के सिविल अस्पताल गये। इलाज के बाद सदर थाने पहुंचे और शिकायत दी।