CBI informs Three wanted accused facing Interpol red notices brought from UAE 3 वांटेड अपराधियों को UAE से भारत लाई सीबीआई, इंटरपोल ने जारी की थी रेड नोटिस, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़CBI informs Three wanted accused facing Interpol red notices brought from UAE

3 वांटेड अपराधियों को UAE से भारत लाई सीबीआई, इंटरपोल ने जारी की थी रेड नोटिस

  • सुहैल बशीर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में केरल पुलिस की ओर से वांटेड है। तोफिक नजीर खान पर जालसाजी और धोखाधड़ी के लिए आपराधिक साजिश के एक मामले में गुजरात पुलिस की ओर से वांछित है।

Niteesh Kumar भाषाFri, 4 April 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
3 वांटेड अपराधियों को UAE से भारत लाई सीबीआई, इंटरपोल ने जारी की थी रेड नोटिस

इंटरपोल के रेड नोटिस का सामना कर रहे 3 भगोड़े अपराधियों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत लाया गया है। सीबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ये भगोड़े अपराधी केरल, राजस्थान और गुजरात पुलिस की ओर से अलग-अलग मामलों में वांटेड हैं। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान पुलिस की ओर से आदित्य जैन कई आपराधिक मामलों में वांछित है। उसे शुक्रवार को राज्य पुलिस की एक टीम की सुरक्षा में संयुक्त अरब अमीरात से वापस लाया गया। आदित्य जैन फिरौती के लिए एक कारोबारी को धमकी भरे फोन कॉल करने के मामले में वांटेड था।

ये भी पढ़ें:सेना के रिश्वत प्रकरण में सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर को भी किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:यूपी में सेना के 2 इंजीनियर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, सीबीआई का ऐक्शन

अधिकारी ने बताया, 'ऐसा आरोप है कि आदित्य जैन ने इंटरनेट एप्लीकेशन के माध्यम से वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) कॉल की और मांगे गए पैसे का भुगतान न करने की स्थिति में लक्षित व्यक्ति पर गोली चला दी।' राज्य पुलिस के अनुरोध पर 18 फरवरी को उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस जारी किया गया था। वह संयुक्त अरब अमीरात में था। सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘CBI की अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई ने एनसीबी-अबू धाबी और राजस्थान पुलिस के सहयोग से 4 अप्रैल, 2025 को वांछित रेड नोटिस विषय आदित्य जैन को सफलतापूर्वक भारत वापस लाया। राजस्थान पुलिस की एस्कॉर्ट टीम यूएई से भगोड़े अपराधी को लेकर लौटी, टीम भगोड़े को लेकर जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची।’

नाबालिग से बलात्कार का आरोपी

इससे पहले बुधवार को 2 और आरोपियों को संयुक्त अरब अमीरात से कोचीन हवाई अड्डे पर लाया गया। सुहैल बशीर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में केरल पुलिस की ओर से वांटेड है। तोफिक नजीर खान पर जालसाजी और धोखाधड़ी के लिए आपराधिक साजिश के एक मामले में गुजरात पुलिस की ओर से वांछित है। आईपीसीयू, सीबीआई ने एनसीबी-अबू धाबी और केरल और गुजरात की राज्य पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग अभियानों में बुधवार को दोनों वांछित आरोपियों की वापसी का समन्वय किया।