Do not give weapons to Pakistan India tells which country पाकिस्तान को मत देना हथियार, भारत ने किस देश से कर दिया मना, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Do not give weapons to Pakistan India tells which country

पाकिस्तान को मत देना हथियार, भारत ने किस देश से कर दिया मना

  • रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि नीदरलैंड्स से बातचीत के दौरान रक्षा, सुरक्षा, सूचना आदान-प्रदान, हिंद-प्रशांत और नई एवं उभरती हुई प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 07:29 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान को मत देना हथियार, भारत ने किस देश से कर दिया मना

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नीदरलैंड्स के अपने समकक्ष रूबेन ब्रेकलमेन्स से मुलाकात की। खबर है कि दोनों देशों की चर्चा में पाकिस्तान का मुद्दा भी उठा है। हालांकि, भारत सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान संबंधी चर्चा पर कुछ नहीं कहा गया है। कहा जा रहा है कि भारत ने नीदरलैंड्स से पाकिस्तान को हथियार नहीं देने के लिए कहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि सिंह ने ब्रेकलमेन्स से कहा है कि पाकिस्तान को रक्षा उपकरण और तकनीक देना दक्षिण एशिया में 'क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करता है।' रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने कहा, 'सिंह ने कहा है कि भारत दशकों से जम्मू और कश्मीर और अन्य जगहों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लड़ रहा है।'

सूत्र ने आगे बताया कि सिंह ने कहा, 'भारत सभी मित्र देशों से कहता है कि दूसरे देशों में आतंकवाद फैलाने की उसकी नीति के चलते उन्हें पाकिस्तान को किसी भी तरह से हथियार नहीं देने चाहिए।'

रिपोर्ट के मुताबिक, नीदरलैंड्स ने दो एल्कमार क्लास माइन काउंटर नौकाएं या माइन हंटर्स सप्लाई किए हैं। एक अन्य सूत्र ने अखबार को बताया कि नीदरलैंड्स 1900 टन की मल्टी रोल नौकाएं पाकिस्तान को दे रहा है।

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि बातचीत के दौरान रक्षा, सुरक्षा, सूचना आदान-प्रदान, हिंद-प्रशांत और नई एवं उभरती हुई प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया। दोनों रक्षा मंत्रियों ने जहाज निर्माण, उपकरण और अंतरिक्ष क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।