ट्रंप के टैरिफ अटैक से भारत की GDP को कितना नुकसान, सबसे ज्यादा किस देश का बंटाधार
Trump Reciprocal tariff: ट्रंप ने नए टैरिफ के ऐलान में पड़ोसी देशों मैक्सिको और कनाडा पर कोई नया टैरिफ नहीं लगाया है। हालांकि, फरवरी में ही वहां से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैक्स लगाया जा चुका है।
Trump Reciprocal Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान करते हुए बुधवार को लगभग सभी देशों से होने वाले आयातों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा कई देशों पर अधिकतम टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने इसे अमेरिका के लिए 'आर्थिक स्वतंत्रता की घोषणा' बताया है। ट्रंप प्रशासन ने भारत से आयात पर 26% का टैरिफ लगाया है, जो यूरोपीय संघ के 20%, जापान के 24% और दक्षिण कोरिया के लिए लगाए गए 25% टैरिफ से थोड़ा ज्यादा है। ट्रंप ने व्यापारिक दुश्मन चीन से आयातित वस्तुओं पर 34% का टैरिफ लगाया है। यह पहले से लगे 20 फीसदी टैरिफ से अलग है। यानी चीनी सामानों पर कुल टैरिफ 54 फीसदी हो गया है।
ट्रंप के इस टैरिफ अटैक पर कई देशों ने पलटवार करने का ऐलान किया है तो कई अभी चुप हैं लेकिन वैश्विक व्यापार के इस टैरिफ वॉर में दुनिया की अर्थव्यवस्था पर मंदी का साया मंडराने लगा है। इसके साथ ही अमेरिकी कदम से कई देशों की जीडीपी में गिरावट का अनुमान है। अगर दुनियाभर के देशों ने टैक्स पलटवार किया तो जीडीपी को और नुकसान हो सकता है।
भारत की जीडीपी को कितना नुकसान?
आर्थिक विश्लेषकों के मुताबिक, भारत पर 26 फीसदी के टैरिफ लगाए जाने से भारत की जीडीपी पर बहुत ही मामूली असर पड़ने वाला है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ अटैक से भारत की अर्थव्यवस्था पर बिना किसी प्रतोशाधात्मक कार्रवाई यानी बिना जवाबी शुल्क की स्थिति में मात्र 0.01 फीसदी का अंतर आ सकता है। भारतीय अर्थशास्त्रियों और रेटिंग एजेंसी के अनुसार भारत की जीडीपी में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 से 0.10 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि अगर टैरिफ का दायरा बढ़ता है तो यह प्रभाव 20 बेसिस प्वाइंट यानी 0.20 फीसदी तक हो सकता है।
सबसे ज्यादा किसका बंटाधार
ट्रंप ने नए टैरिफ के ऐलान में पड़ोसी देशों मैक्सिको और कनाडा पर कोई नया टैरिफ नहीं लगाया है। हालांकि, फरवरी में ही वहां से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैक्स लगाया जा चुका है। बावजूद इसके जीडीपी नुकसान के मामले में सबसे ज्यादा असर नैक्सिको पर पड़ता दिख रहा है। विश्लेषकों के मुताबिक मैक्सिको की जीडीपी में दो फीसदी की गिरावट आ सकती है औऱ उसे करीब 36.4 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
किस देश की GDP को कितना नुकसान
रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा की जीडीपी में1.05 फीसदी की गिरावट आ सकती है और उसे 24.5 अरब अमेरिकी डॉलर का घाटा उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा वियतनाम की जीडीपी को 0.99%. थाईलैंड की जीडीपी को 0.93%, ताइवान की जीडीपी को 0.68%, स्विटजरलैंड की जीडीपी को 0.59%, दक्षिण कोरिया की जीडीपी को 0.58%, चीन की जीडीपी को 0.48%, जापान की जीडीपी को 0.19%, इंडोनेशिया की जीडीपी को 0.20% का नुकसान हो सकता है। अमेरिकी जीडीपी को भी 0.49 फीसदी के नुकसान होने का अनुमान है।