how shivani killed husband deepak to take railway job and fund to live with boyfriend रेलवे की नौकरी और फंड लेकर प्रेमी संग रहने का था इरादा, शिवानी ने ही पति दीपक को मार डाला, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़how shivani killed husband deepak to take railway job and fund to live with boyfriend

रेलवे की नौकरी और फंड लेकर प्रेमी संग रहने का था इरादा, शिवानी ने ही पति दीपक को मार डाला

  • घर में लगातार चल रहे विवाद के चलते 15 दिन पहले ही दीपक पत्नी को नजीबाबाद ले आया था। उसने किराए का मकान लेकर उसे अपने संग रख लिया। दीपक के एक वर्षीय पुत्र वेदांत है। शिवानी भी स्नातक है। पति की मौत के बाद मृतक आश्रित में नौकरी और फंड पाने की चाहत में शिवानी ने किसी के साथ मिलकर दीपक की हत्या की है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 7 April 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे की नौकरी और फंड लेकर प्रेमी संग रहने का था इरादा, शिवानी ने ही पति दीपक को मार डाला

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में जिस तरह उसकी पत्नी मुस्कान का ही हाथ सामने आया था, वैसा ही कांड पड़ोसी जिले बिजनौर में भी हुआ है। यहां दीपक कुमार नाम के युवक को उसकी ही पत्नी ने इसलिए मार डाला ताकि रेलवे की नौकरी पा जाए और मौत पर मिलने वाले फंड से ऐश कर सके। इस मामले में अवैध संबंध का भी ऐंगल माना जा रहा है, लेकिन इसके बारे में कोई ठोस जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि रेलवे में टेक्नीशियन दीपक कुमार का कत्ल गला घोटकर किया गया था और इसमें पत्नी शिवानी के अलावा किसी और शख्स का भी हाथ था। हैरान करने वाली बात है कि शिवानी ने पहले पति का कत्ल किया औऱ फिर हार्ट अटैक का शोर मचा दिया।

उसने पति दीपक कुमार के भाई मुकुल उर्फ पीयूष कुमार को सबसे पहले फोन किया और कहा कि तुम्हारे भैया को हार्ट अटैक आया है। देवर ने परिवार को यह जानकारी दी और सभी उनके घर की तरफ दौड़े, जहां वह किराये पर रह रहे थे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार शिवानी ने एक तरफ ससुराल में फोन करके बताया कि दीपक को अटैक आया है और खुद ही उसे लेकर अस्पताल पहुंची। बिजनौर जिला अस्पताल ले जाने पर दीपक को मृत घोषित कर दिया गया। शव को घर ले आया गया और वह बराबर रोती रही। परिवार वालों ने इस बीच कहा कि कभी दीपक बीमार नहीं रहे और उम्र भी 29 साल ही थी। ऐसे में हार्ट अटैक की संभावना नहीं लगती और पोस्टमार्टम करा लेना चाहिए। इसकी एक वजह यह भी थी कि दीपक के गले पर निशान था। लेकिन शिवानी ने मना किया।

पोस्टमार्टम से किया इनकार तो और बढ़ गया शक

अंत में परिजनों ने गले पर निशान देखकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि गला घोंटे जाने से दीपक की मौत हुई है। इस पर परिजनों को सीधा संदेह शिवानी पर हुआ। पुलिस ने शिवानी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिवानी पूछताछ में लगातार गुमराह करती रही। हालांकि बाद में उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि हत्या करते वक्त उसके साथ कौन था। प्रेम प्रसंग से लेकर दूसरे पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम से पत्नी ने किया इनकार तो बढ़ा शक

सास के साथ मारपीट करती थी शिवानी

दीपक की मां पुष्पा और भाई पीयूष ने बताया कि शिवानी का ससुराल पक्ष के प्रति व्यवहार सही नहीं था। सास से भी वह मारपीट करती थी। घर में लगातार चल रहे विवाद के चलते 15 दिन पहले ही दीपक पत्नी को नजीबाबाद ले आया था। उसने किराए का मकान लेकर उसे अपने संग रख लिया। दीपक के एक वर्षीय पुत्र वेदांत है। शिवानी भी स्नातक है। आरोप है कि पति की मौत के बाद मृतक आश्रित में नौकरी और फंड पाने की चाहत में शिवानी ने किसी के साथ मिलकर दीपक की हत्या की है।