India China discuss early resumption of Kailash Mansarovar Yatra in border talks भारत-चीन के बीच अहम डायलॉग, LAC और कैलाश-मानसरोवर यात्रा समेत इन मुद्दों पर बात, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़India China discuss early resumption of Kailash Mansarovar Yatra in border talks

भारत-चीन के बीच अहम डायलॉग, LAC और कैलाश-मानसरोवर यात्रा समेत इन मुद्दों पर बात

विदेश मंत्रालय ने कहा कि डब्ल्यूएमसीसी की बैठक ‘‘सकारात्मक और रचनात्मक माहौल’’ में हुई और दोनों पक्षों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर स्थिति की व्यापक समीक्षा की।

Pramod Praveen भाषा, बीजिंगTue, 25 March 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
भारत-चीन के बीच अहम डायलॉग, LAC और कैलाश-मानसरोवर यात्रा समेत इन मुद्दों पर बात

भारत एवं चीन के राजनयिकों ने आज बीजिंग में सीमा पार नदियों के डेटा के आदान-प्रदान और कैलाश-मानसरोवर यात्रा की शीघ्र बहाली सहित सीमा प्रबंधन को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न उपायों पर विचार-विमर्श किया। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र ( WMCC) की 33वीं बैठक मंगलवार को बीजिंग में आयोजित की गई थी। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौरांगलाल दास ने किया जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय के सीमा एवं महासागरीय मामलों के विभाग के महानिदेशक होंग लियांग ने किया।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि डब्ल्यूएमसीसी की बैठक ‘‘सकारात्मक और रचनात्मक माहौल’’ में हुई और दोनों पक्षों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर स्थिति की व्यापक समीक्षा की। बयान में कहा गया, ‘‘दोनों पक्षों ने विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की अगली बैठक के लिए ठोस तैयारी करने हेतु मिलकर काम करने पर सहमति जतायी, जो इस वर्ष के अंत में भारत में आयोजित की जाएगी।’’ विदेश मंत्रालय ने कहा कि समग्र द्विपक्षीय संबंधों के सुचारू विकास के लिए सीमा पर शांति और स्थिरता महत्वपूर्ण है।

बयान में क्या कहा गया

बयान में कहा गया है,‘‘दोनों पक्षों ने दिसंबर 2024 में बीजिंग में भारत-चीन सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की 23वीं बैठक के दौरान लिये गए निर्णयों को प्रभावी बनाने और प्रभावी सीमा प्रबंधन को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न उपायों और प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया।’’

ये भी पढ़ें:कनाडा का नया हथकंडा, कहा-चुनाव में दखलअंदाजी कर सकता है भारत, चीन-रूस पर भी आरोप
ये भी पढ़ें:अमेरिका का F-47 बनाम चीन का J-36: फाइटर जेट्स की जंग में कौन आगे? भारत कहां खड़ा
ये भी पढ़ें:अपनों की जान की सौदेबाजी, कई सौगातें, पाक का रहनुमा चीन; भारत के लिए कितना खतरा?

भारतीय वक्तव्य में कहा गया कि दोनों पक्ष इस दिशा में प्रासंगिक कूटनीतिक और सैन्य तंत्र को बनाए रखने और मजबूत करने पर सहमत हुए। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘उन्होंने सीमा-पार सहयोग और आदान-प्रदान को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने पर भी विचार-विमर्श किया, जिसमें सीमा पार की नदियां और कैलाश-मानसरोवर यात्रा शामिल है।’’

वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौरांगलाल दास ने किया। चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और महासागरीय मामलों के विभाग के महानिदेशक हांग लियांग ने किया।