Ramdas Athawale speech in rajyasabha on waqf bill targeted the opposition in special style वक्फ बिल पर रामदास अठावले का खास अंदाज, शायराना तंज से विपक्ष पर साधा निशाना; सदन लोटपोट, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Ramdas Athawale speech in rajyasabha on waqf bill targeted the opposition in special style

वक्फ बिल पर रामदास अठावले का खास अंदाज, शायराना तंज से विपक्ष पर साधा निशाना; सदन लोटपोट

  • अठावले ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार मुसलमानों की भलाई के लिए काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस हमेशा से डिवाइड एंड रूल की नीति अपनाती रही है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ बिल पर रामदास अठावले का खास अंदाज, शायराना तंज से विपक्ष पर साधा निशाना; सदन लोटपोट

राज्यसभा में वक्फ विधेयक पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बिल का समर्थन किया और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। अठावले ने अपने भाषण की शुरुआत शायरी के जरिए विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, "इतनी हो गई है रात, मैं कर रहा वक्फ बिल पर बात, मैं दे रहा मोदी जी को साथ, इसलिए कांग्रेस को दिखा रहा हाथ।"

अठावले का कांग्रेस पर निशाना

अठावले ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार मुसलमानों की भलाई के लिए काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस हमेशा से डिवाइड एंड रूल की नीति अपनाती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में मुसलमानों को उनका हक नहीं मिला, जबकि मोदी सरकार अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों की बेहतरी के लिए कदम उठा रही है।

अपने भाषण में अठावले ने एक और शायरी पढ़ी जिसे सुनने के बाद सत्ता और विपक्ष की तरफ से ठहाके गूंज उठे। अठावले ने कहा -

हम किसी को नहीं जाएंगे शरण, क्योंकि माइनॉरिटी के मिनिस्टर हैं रिजिजू किरण,
वक्फ बिल का हम करते हैं स्मरण, अपोजीशन का हम करा देंगे हरण,
नरेंद्र मोदी हैं मुसलमानों के सच्चे वाली, खरगे साहब बजाओ जोरदार ताली,
मत दो रोज मोदी साहब को रोज गाली, नहीं तो कुरसी करो खाली,
विरोधी दलों की रात हो रही है काली, नड्डा साहब बजाओ तुम भी ताली।

ये भी पढ़ें:RPI(A)को महाराष्ट्र में लड़ने के लिए मिले 10 से 12 सीटें: केंद्रीय मंत्री अठावले
ये भी पढ़ें:BJP मानी तो ठीक वरना 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, हरियाणा पर अठावले की पार्टी
ये भी पढ़ें:एससी एसटी आरक्षण में ‘क्रीमी लेयर’ का विरोध, NDA सहयोगी ही कर रहे मना

अठावले का वक्फ बिल को समर्थन

अठावले ने आगे कहा कि यह बिल मुसलमानों, दलितों और पिछड़ों को न्याय दिलाने वाला है और इसका कोई भी असंवैधानिक पहलू नहीं है। उन्होंने दावा किया कि यह विधेयक पास होने के बाद मुस्लिम समाज भाजपा के साथ आएगा और इसका राजनीतिक असर भी दिखेगा। उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से इस बिल को पूरा समर्थन देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चौथी बार भाजपा सरकार बनेगी और अगर मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, तो वह भी फिर से मंत्री बनेंगे। अठावले ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि यह विधेयक पास होने के बाद उनकी राजनीति कमजोर पड़ जाएगी।