पवन कल्याण पर क्यों भड़के प्रकाश राज, बुमराह समेत ये खिलाड़ी IPL के शुरुआती मैचों से होंगे बाहर! टॉप-5
- तमिलनाडु सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट के ‘लोगो’ में भारतीय रुपये के देवनागरी लिपि वाले प्रतीक चिह्न की जगह एक तमिल अक्षर का उपयोग किया। भाषा को लेकर केंद्र के साथ बढ़ते विवाद के बीच यह फैसला लिया गया।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली पर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। शुक्रवार को होली के जुलूस के दौरान किसी असमाजिक तत्व ने मस्जिद के गेट पर जय रंग से जय श्रीराम लिख दिया। गेट पर जब लोगों की नजर पड़ी तो हंगामा हो गया। देखते ही देखते तनाव की स्थित पैदा हो गई। वहीं, आंध्र प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर पवन कल्याण के हिंदी भाषा को लेकर कमेंट पर प्रकाश राज ने नाराजगी जताई है। प्रकाश राज ने कल्याण की आलोचना की और उन पर दूसरों पर हिंदी थोपने का प्रयास करने का आरोप लगाया। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शनिवार की टॉप-5 न्यूज...
संभल में माहौल खराब करने की कोशिश, मस्जिद के गेट पर लिखा जय श्रीराम, तनाव
यूपी के संभल जिले में होली पर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। शुक्रवार को होली के जुलूस के दौरान किसी असमाजिक तत्व ने मस्जिद के गेट पर जय रंग से जय श्रीराम लिख दिया। गेट पर जब लोगों की नजर पड़ी तो हंगामा हो गया। देखते ही देखते तनाव की स्थित पैदा हो गई। जिसके चलते दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को समझा कर शांत कराया। पढ़ें पूरी खबर…
ठुमका लगाना पड़ेगा, वरना सस्पेंड हो जाओगे; होली पर तेज प्रताप ने सिपाही को नचाया
आरजेडी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। होली के मौके पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो सिपाही को जबरन नाचने को कह रहे हैं। होली की खुमारी में डूबे तेज प्रताप एक सिपाही से कहते हुए सुने जा रहे हैं कि ऐ सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा उस पर आपको ठुमका लगाना होगा। आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…
अपनी हिंदी भाषा हम पर मत थोपो, हिंदी विवाद के बीच पवन कल्याण पर भड़के प्रकाश राज
आंध्र प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर पवन कल्याण के हिंदी भाषा को लेकर कमेंट पर प्रकाश राज ने नाराजगी जताई है। प्रकाश राज ने कल्याण की आलोचना की और उन पर दूसरों पर हिंदी थोपने का प्रयास करने का आरोप लगाया। प्रकाश ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आप अपनी हिंदी भाषा हम पर ना थोपें। ऐसा नहीं है कि दूसरी भाषा से नफरत करनी है, बस ऐसा है कि आपको अपनी मातृभाषा को प्रोटेक्ट करना होता है और हमारी कल्चर आइडेंटिटि को भी सेल्फ रिस्पेक्ट के साथ। कोई प्लीज इसे पवन कल्याण गरू को समझाएं।' पढ़ें पूरी खबर…
बुमराह से लेकर कमिंस तक, IPL 18 के शुरुआती मैचों से ये प्लेयर हो सकते हैं बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की शुरुआत 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होगी। इस बार भी कई फ्रेंचाइजी अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर खेलने उतरेंगी। शुरुआती कुछ मैचों में कई टीमों के खिलाड़ी चोट या व्यक्तिगत कारणों की वजह से नहीं खेल सकेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, एनरिक नॉर्खिया और मयंक यादव जैसे तेज गेंदबाज अलग-अलग समस्याओं के कारण शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पत्नी उषा को ऐसा क्या कहा कि भड़के लोग, वीडियो वायरल
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस को लेकर दिए बयान पर घिर गए हैं। यूएस की सेकंड लेडी के बारे में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर इंटरनेट यूजर्स भड़के हुए हैं। जेडी वेंस ने सोचा होगा कि वह हल्का-फुल्का कमेंट कर रहे हैं, मगर उनकी यह गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी भारी पड़ गई। यूएस के वाइस प्रेसिडेंट ने सेकंड लेडी के रूप में उनकी भूमिका की तारीफ करते हुए कहा, '...तो बात यह है कि कैमरे सब ऑन हैं। मैं जो कुछ भी कहूं, चाहे कितना भी पागलपन भरा क्यों न हो, उन्हें मुस्कुराना, हंसना और इसे सेलिब्रेट करना होगा।' पढ़ें पूरी खबर...