US UK Australia Switzerland issued travel restrictions for citizens to visit Assam अमेरिका, ब्रिटेन समेत 6 देशों ने असम के लिए जारी की यात्रा पाबंदी; आखिर क्या रही वजह, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़US UK Australia Switzerland issued travel restrictions for citizens to visit Assam

अमेरिका, ब्रिटेन समेत 6 देशों ने असम के लिए जारी की यात्रा पाबंदी; आखिर क्या रही वजह

  • असम के पर्यटन मंत्री रंजीत कुमार दास कांग्रेस विधायक रकीबुद्दीन अहमद के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। यात्रा पाबंदी लगाने वाले देशों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, कनाडा और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।

Niteesh Kumar भाषाTue, 25 March 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका, ब्रिटेन समेत 6 देशों ने असम के लिए जारी की यात्रा पाबंदी; आखिर क्या रही वजह

अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड समेत 6 देशों ने अपने नागरिकों के लिए असम और शेष पूर्वोत्तर के लिए यात्रा पाबंदी जारी की है। पूर्वोत्तर में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया। यह जानकारी असम के पर्यटन मंत्री रंजीत कुमार दास ने मंगलवार को विधानसभा में दी। दास कांग्रेस विधायक रकीबुद्दीन अहमद के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। यात्रा पाबंदी लगाने वाले देशों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, कनाडा और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:धर्मनिरपेक्षता पर पूछे गए सवाल से असम में विवाद, शिक्षा मंत्री ने किया बचाव
ये भी पढ़ें:'जल्द जांच हो और दोषियों को सजा मिले', कर्नल से मारपीट पर सेना सख्त

रंजीत कुमार दास ने कहा कि कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह पाबंदी असम के साथ-साथ अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी लगाई गई है। दास ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पर्यटन विभाग इन देशों को ये पाबंदी हटाने के लिए राजी करने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। मंत्री ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया से एक उच्च स्तरीय दल ने हाल ही में इस पहलू पर विचार करने के लिए असम का दौरा किया था।’ उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या 98,31,141 थी। 2023-24 में घटकर 70,67,335 और 2024-25 (जनवरी तक) में 67,88,565 हो गई।

असम विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य के लोगों से माफी मांगी

दूसरी ओर, असम विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी ने मंगलवार को राज्य के लोगों से एक दिन पहले सदन के अंदर और बाहर हुई घटनाओं के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगी। सदन में हुए हंगामे में विधानसभा उपाध्यक्ष भी चोटिल हो गए थे। अध्यक्ष ने विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को उपाध्यक्ष नुमाल मोमिन के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। मोमिन ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा विधायक के आचरण के विरोध में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक नूरुल हुदा और अन्य ने उन पर हमला किया। कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को विधानसभा भवन के अंदर प्रदर्शन किया था। उन्होंने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कक्षों की ओर जाने वाले गलियारे को अवरुद्ध कर दिया था। यह प्रदर्शन भाजपा विधायक रूपज्योति कुर्मी के खिलाफ किया गया था, जिन्होंने पिछले सप्ताह विपक्षी सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया था। उन पर हमला करने का प्रयास किया था।