waqf bill will grab muslims properties says ram gopal yadav एक दिन में पढ़ने को 1000 पन्नों की रिपोर्ट दे दी, वक्फ बिल पर भड़के रामगोपाल यादव, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़waqf bill will grab muslims properties says ram gopal yadav

एक दिन में पढ़ने को 1000 पन्नों की रिपोर्ट दे दी, वक्फ बिल पर भड़के रामगोपाल यादव

  • सपा के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि यह सरकार देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की योजना पर काम कर रही है। इस देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए योजना बनाई। जेपीसी में जल्दबाजी में वक्फ बिल की रिपोर्ट पास कराई गई। विपक्ष को हजारों पन्नों की रिपोर्ट एक दिन में पढ़ने के लिए दी गई।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 April 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
एक दिन में पढ़ने को 1000 पन्नों की रिपोर्ट दे दी, वक्फ बिल पर भड़के रामगोपाल यादव

केंद्र सरकार की ओर से वक्फ बिल को इसी सप्ताह सदन में पेश किया जा सकता है। एक तरफ सरकार ने एनडीए के अपने सहयोगी दलों को साथ लाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी एकजुट नजर आ रहा है। सपा, कांग्रेस, डीएमके और आरजेडी जैसे दलों ने पूरी ताकत के साथ बिल के विरोध का ऐलान किया है। इस बीच सपा के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि यह सरकार देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, 'इस देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए योजना बनाई गई थी। जेपीसी में जल्दबाजी में वक्फ बिल की रिपोर्ट पास कराई गई। विपक्ष को हजारों पन्नों की रिपोर्ट एक दिन में पढ़ने के लिए दी गई। वहां से जबरदस्ती बिल को पास करा लिया और यहां भी करा लेंगे।'

रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा जब से आई है, तब से उसकी यही कोशिश है कि माहौल को खराब कर दिया जाए। उन्होंने मुसलमानों की संपत्ति वक्फ बोर्ड बिल के जरिए छीनने के आरोपों को भी सही करार दिया। रामगोपाल यादव ने कहा कि यह डर गलत थोड़ी है कि सरकार मुसलमानों की संपत्ति छीन सकती है। उनकी तो जान पर भी खतरा है। पुलिस अभिरक्षा में मारा जा रहा है और उनकी संपत्तियों को हड़पा जा रहा है। इसलिए यदि वक्फ बिल को लेकर उनके मन में कोई डर है तो यह सही है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भी विरोध का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमने जेपीसी में अपनी ओर से सारे ऐतराज जता दिए थे, लेकिन उन्हें स्वीकार नहीं किया गया।

अब हम संसद में भी पुरजोर विरोध करेंगे। शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने तो दावा किया है कि सरकार इस बिल को पारित नहीं करा पाएगी। उन्होंने कहा कि टीडीपी, जेडीयू और चिराग पासवान की पार्टियां इस बिल को समर्थन नहीं करेंगी। प्रियंका ने कहा, 'मुझे लगता है कि अमेरिका की ओर से टैरिफ लागू हो सकता है। इससे कारोबार पर असर होगा। फार्मा सेक्टर समेत कई उद्योगों ने सरकार से अपील की है कि वह अमेरिका से बात करे।' इतने अहम मुद्दे से शायद ध्यान भटकाने के लिए सरकार इस बिल को लाना चाहती है। उनका उद्देश्य यही है कि इस बिल के नाम पर जनता का ध्यान भटका दिया जाए। फिर भी बिल की ही बात है तो जेडीयू, टीडीपी और चिराग पासवान इस बिल के खिलाफ हैं।

ये भी पढ़ें:MP: ईद पर वक्फ बिल का विरोध, बांधीं काली पट्टियां; फिलिस्तीन समर्थक तख्तियां
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल 40 करोड़ मुसलमानों के अधिकार छीनने की कोशिशः संभल सांसद बर्क
ये भी पढ़ें:वक्फ बोर्ड पर 'अजमेर शरीफ' से मोदी सरकार को 'ईदी', चिश्ती ने गिना डाले फायदे

भाजपा ध्यान दे कि अब उसके पास बहुमत नहीं है। उन्हें समर्थन की जरूरत होगी और इसे उन्हें हासिल करना होगा। उन्होंने कहा कि इसीलिए भाजपा के लोग बिल नहीं ला रहे बल्कि प्रचार में जुटे हैं। हर रविवार को किरेन रिजिजू मीडिया से कहते हैं कि इस वीक हम बिल लेकर आएंगे। कई महीनों से ऐसा हो रहा है, लेकिन अब तक बिल तो संसद में नहीं आया है।